मोहित शर्मा(mohit sharma stunning catch) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज यानी शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans) (KKR vs GT) के बीच मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने शानदार शुरुआत की। हालांकि, पावरप्ले में कोलकाता को भी 2 झटके लगे।
वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर कुछ खास नहीं कर सके और शून्य रन बनाकर आउट हो गए। शार्दुल का विकेट गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिया लेकिन मोहित शर्मा(Mohit Sharma) ने शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोहित शर्मा का शानदार कैच
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन मोहम्मद शमी को छोड़कर अब तक सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लूटे हैं. पावरप्ले में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। केकेआर का पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान नीतीश राणा ने शार्दुल ठाकुर को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। लेकिन शार्दुल अपनी टीम के लिए कुछ नहीं कर सके और 4 गेंदों में बिना खाता खोले आउट हो गए. 34 साल के मोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को आउट करने के लिए मिड ऑन की ओर दौड़ते हुए एक शानदार कैच लपका।
A remarkable catch running by Mohit Sharma to dismiss Shardul Thakur.
2 wickets for Mohammed Shami in powerplay. pic.twitter.com/7vE3m10Q5n
— Cricket is Love (@cricketfan__) April 29, 2023
शमी ने झटके 2 विकेट
गुजरात टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर पावरप्ले में टीम को सफलता दिलाने में कामयाब रहे. केकेआर के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। लेकिन इससे पहले कि वह और खतरनाक साबित होते, शमी ने उन्हें LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया.
इसके बाद पावरप्ले में अपना तीसरा ओवर फेंकने वाले शमी ने इस ओवर में शार्दुल ठाकुर का विकेट लिया और केकेआर को दो झटके दिए। शमी ने अब तक 3 ओवर फेंके हैं जिसमें उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।