17 अप्रैल को बैंगलोर(Bangalore) के केएम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) और चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के बीच मैच हुआ। इस मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली जिसमें मैच में 400 से ज्यादा रन बने। इस मैच के दौरान स्टैंड में पोस्टर लिए बैठे एक बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्टर में उन्होंने विराट-अनुष्का(Virat-Anushka) की बेटी वामिका(Vamika) को डेट पर ले जाने के बारे में लिखा था.
Here is something wrong with parenting, idk why people are finding it cute pic.twitter.com/xj5DqZHRmx
— Dr Nimo Yadav (@niiravmodi) April 17, 2023
विराट अंकल से पूछा सवाल
इस युवा फैन ने जो पोस्टर पकड़ा हुआ है उसमें लिखा है, ‘विराट अंकल क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं? इस बच्चे के हाथ में इस तरह की फोटो देखकर लोग परेशान नजर आ रहे हैं. फैंस ने बच्ची के माता-पिता के प्रति गुस्सा जाहिर किया है और इस तरह की हरकत की निंदा की है.
Your dad might have got 2 min. Attention, but this is wrong in so many angles, not funny at all.
Wrong parenting!! #RCBvCSK #ViratKohli#MSDhoni #Maxwell #duplesis #ShivamDube #AnushkaSharma #vamika pic.twitter.com/Dpyi1iCFQX
— Healer (@Digvinder) April 18, 2023
बच्चा इससे अनजान होगा
इस पोस्टर में बच्चे को देखकर साफ पता चल रहा है कि उसे पोस्टर में लिखे शब्दों का मतलब पूरी तरह से समझ नहीं आ रहा है. जब से ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से फैन्स लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
This lil kid wanna take Virat Kohli’s daughter, Vamika on a date.
Common Kid .. Choose a better girl 💔 pic.twitter.com/QjSsn0OBLe
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 (@Hydrogen_45) April 17, 2023
पेरेंटिंग पर सवाल उठ रहे हैं
कुछ यूजर्स बच्चे की पैरंटिंग पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपके पापा को 2 मिनट अटेंशन मिला होगा लेकिन ये झूठ है और जरा भी फनी नहीं है।