राजस्थान के भरतपुर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रैवल टिकट परीक्षक (टीटीई) ने बहादुरी से एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई। चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में महिला गिर गई। टीटी ट्रेन में था और ट्रेन चल पड़ी। तभी उसकी नजर महिला पर पड़ी। प्लेटफॉर्म और पटरियों के बीच गिरने से पहले टीटी ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी और महिला को खींच लिया.
महिला के साथ एक बूढ़ा भी था। दोनों ने महिला को रेस्क्यू कर ट्रेन से उतार दिया। इसके बाद टीटी दौड़कर वापस ट्रेन में चढ़ गया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीरता अपराधी का गौरव है। घटना 13 अगस्त शाम 7 बजे की है।
ભરતપુર રેલવે સ્ટેશન પર TTEએ બહાદુરીપૂર્વક વૃદ્ધ મહિલાનો જીવ બચાવ્યો#GUJARAT #ગુજરાત #RAJASTHAN #રાજસ્થાન #ટ્રેન #train #TTE #મહિલા #બહાદુરી #ભરતપુર #રેલવે_સ્ટેશન #news #breaking_news #trishul_news pic.twitter.com/QeiaTDaHm4
— Trishul News (@TrishulNews) August 17, 2022
खजुराहो-उदयपुर ट्रेन में आ रहा था एक बूढ़ा जोड़ा
टीटीई गौरव ने कहा, ‘खजुराहो-उदयपुर ट्रेन खजुराहो से चलकर उदयपुर जा रही थी। ट्रेन शाम करीब सात बजे भरतपुर के प्लेटफॉर्म नंबर पर पहुंची. 1 पर पहुंच गया। मैं कोच ए1 के दरवाजे पर था। लगभग सभी यात्री ट्रेन से उतर चुके थे। बी1 कोच से उनके साथ जा रही एक बुजुर्ग महिला और एक बुजुर्ग को ट्रेन से उतरने में देर हो गई।
पहले एक बूढ़ा आदमी ट्रेन से उतरा। महिला ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही थी कि ट्रेन चलने लगी। चलती ट्रेन से उतरते समय बुढ़िया को लगा कि वह चलती ट्रेन से नीचे नहीं उतर पाएगी। वह पहले ट्रेन के गेट पर खड़ा हुआ और फिर चलती ट्रेन से नीचे उतरने का प्रयास किया। इसी बीच अचानक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ी। टीटीई गौरव ने कहा कि उस वक्त मुझे लगा कि महिला ट्रेन के नीचे आ सकती है। मैं चलती ट्रेन से नीचे उतरा और महिला को पकड़कर खींच लिया और उसकी जान बच गई। इसके बाद गौरव वापस दौड़ा और ट्रेन में चढ़ गया।
