जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के शोपियां(Shopian) जिले के बड़ी गांव इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यह जानकारी पुलिस ने दी थी। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया फिर चार आतंकवादियों को मार गिराया। सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि यह सभी आतंकी लश्कर ए मुस्तफा(Lashkar-e-Mustafa) आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे। अभी ऑपरेशन खत्म हो गया है और सेना ने जिन चार आंतकवादी ओं को मार गिराया था उनके शव कब्जे में ले लिए हैं।
भारतीय सुरक्षाबलों को यह जानकारी खुफियां मिली थी कि शोपियां के मनिहार गांव में आतंकियों छुपे हुए हैं। यह जानकारी के बाद जवानों ने पुलिस टीम के साथ एक टीम तैयार की और एक मनिहाल गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकियों ने जैसे ही इस टीम को देखा फायरिंग शुरू कर दी। फिर आर्मी जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की सूचना दी लेकिन आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी।
आतंकियों ने फायरिंग जारी रखी इसलिए हमारे सेना के जवानों ने भी फायरिंग करना शुरू कर दी। आतंकियों और आर्मी जवानों के बीच काफी देर फायरिंग हुई इस फायरिंग में चार आतंकी मारे गए। फायरिंग की आवाज से अंदाजा लगा था कि इलाके में कुछ और आतंकियों भी है। लेकिन वह हाथ आए नहीं इसलिए वह फरार हो गए।
आतंकी हमले की साजिश जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और बारामूल के पट्टन(Baramool’s Pattan) में की गई थी पुलिस को बारामूला के पालहाला पट्टन और गुंड ख्वाजा कासीम इलाके में आतंकियों के छिपने की जानकारी मिली फिर लश्कर के आतंकी खुर्शीद अहमद मीर के जगह-जगह पोस्टर लगाए और 10 लाख का इनाम की घोषणा की।