भारत(India) और साउथ अफ्रीका(South Africa) (IND vs SA) के बीच दूसरा वनडे कल रांची में खेला गया था. मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा था। जबकि इंडियाने ७ विकेट से मेच जित कर 1-1 से सिरीज़ बराबर कर लिया था.
तभी इस वनडे मेचमें इंडिया की जीत में बड़ा रोल निभाने वाले टीम इंडिया के एक युवा विस्फोटक बल्लेबाज की सोशियल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन की, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 84 गेंदों पर 93 रनों की धुआंधार पारी खेली. हालांकि वह 93 रन पर ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद पर आउट हो गए. इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के लिए उनकी जमकर सरहाना कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाए ईशान किशन:
कलकी मेचमें इशान किशनने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में ईशान किशनने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 93 रन की दमदार पारी खेली थी. उन्होंने अपने होम ग्राउंड रांची में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सबका दिल जीत लिया. हालांकि ईशान किशन इस मैच में अपने पहले वनडे इंटरनेशनल शतक से चूक गए.
अपने पहले वनडे इंटरनेशनल शतक से सिर्फ 7 रन से चूकने के बाद ईशान किशन का दिल टूट गया और वह बेहद इमोशनल हो गए. तभी उनके स्कोरकी बात करे तो, किशन ने 84 गेंदों का सामना कर 110 के स्ट्राइक रेट से 93 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. इतना ही नहीं बल्कि अगर अंत तक ईशान पिच पर खड़े रहते तो वह अपने दम पर ही टीम इंडिया को यह मैच जिता देते. वहीं ईशान किशन की शानदार बल्लेबाज़ी को देखकर शतक से चूकने के बाद भी फैंस उनकी जमकर सरहाना कर रहे हैं.
यहां देखें यूज़र्स का रिएक्शन
Deserved the century ? #ishankishan pic.twitter.com/sCodJapDG8
— ・ (@sexy_shottttt) October 9, 2022
Ishan Kishan plays a heroic innings of 93 with 7 sixes & 4 fours and departs with putting India in a winning position. What an innings by him !! Class ??#IshanKishan | #INDvSA pic.twitter.com/ANuG1HsYXg
— Í (@ixcric) October 9, 2022
Ishan Kishan was so disappointed BUT IT’? FOR US.. POCKET DYNAMOO ??? THAT’S THE HEROES DO+ pic.twitter.com/feFAF4s3rd
— Suryakumaryadav(fam)?? (@suryayadav63fam) October 9, 2022
Feel for Ishan kishan , Missed His first International Century .
But It Was A Gem Of An Inning ? pic.twitter.com/krWP9skzGd
— Prof. Boies Pilled Bell ? (@Lil_Boies45) October 9, 2022