इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले चोट के कारण IPL के पूरे 16 सत्र से बाहर हो गए हैं। इसके खिलाफ इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस में एंट्री की है।
IPL 2023: RCB’s Reece Topley ruled out the competition due to shoulder injury
Read @ANI Story | https://t.co/wRYdrHhP05#ReeceTopley #IPL2023 #RCB #cricket #RoyalChallengersBangalore pic.twitter.com/OsdImwhbGh
— ANI Digital (@ani_digital) April 6, 2023
IPL 2023 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स की टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। आपको बता दें कि इस सीजन के पहले ही मैच में RCB ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हरा दिया था, लेकिन उस मैच में RCB का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया था। हालांकि इस वजह से यह खिलाड़ी IPL 16 के पूरे सीजन से बाहर हो गया था।
रीस टॉपले पूरे सीजन के लिए बाहर
इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए और उनका कंधा चोटिल हो गया। इसके बाद रीस टॉपले मैच से बाहर हो गए। RCB के कोच संजय बांगड़े ने केकेआर और RCB के बीच मैच के दौरान यह खबर दी.गौरतलब है कि टॉपली के चोटिल होने के बाद डेविड विली ने टीम में उनकी जगह ली है.
RCB in this IPL:
– Will Jacks ruled out.
– Rajat Patidar ruled out.
– Reece Topley ruled out.
– Josh Hazelwood will miss first half.— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2023
मुंबई इंडियंस में हुई इस खिलाड़ी की एंट्री
मुंबई इंडियंस टीम ने अपनी टीम के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को साइन किया है। बता दें कि वह 1.5 करोड़ की राशि में इस टीम से जुड़ेंगे। मेरेडिथ को चोटिल जे रिचर्डसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। मुंबई की टीम में तेज गेंदबाजों की कमी है और मेरेडिथ के आने से उसका गेंदबाजी लाइनअप मजबूत होगा।
चोटों से जूझ रहा है खिलाड़ी
चोटिल खिलाड़ी इस लीग के शुरू होने से पहले ही लगभग हर टीम की नाक में दम कर चुके हैं। जहां RCB के रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड चोटिल हैं, वहीं गुजरात टाइटंस के केन विलियमसन भी पहले ही मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, मुकेश चौधरी, ऋषभ पंत, जे रिचर्डसन जैसे खिलाड़ी भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।