अब तक की सभी मेचो की बात करे तो आईपीएल के इतिहास में बेंगलुरु की टीम जित नहीं पाई है| विराट कोहली को अभी तक एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल का खिताब नहीं मिला है। वह शुरू से ही आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और टीम अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। आरसीबी की टीम टी20 लीग के लगातार तीसरे सीजन में प्लेऑफ में पहुंची और चैंपियन बनने में नाकाम रही। हर साल आरसिबी के फेंस निराश होते है|
आरसीबी की टीम ने टी20 लीग के इतिहास में खिलाड़ियों को खरीदने में सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया है। यह अब तक करीब 910 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है। वहीं, कोहली को सैलरी के तौर पर करीब 158 करोड़ रुपये मिले हैं। लेकिन टीम और कोहली दोनों का आईपीएल जीतने का सपना अभी अधूरा है.
टी20 लीग के मौजूदा सत्र से पहले विराट कोहली ने अपनी कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद टीम ने उन्हें 15 करोड़ रुपये लौटा दिए। फाफ डू प्लेसिस को टीम की कमान सौंपी गई है। लीग राउंड के बाद टीम तालिका में चौथे स्थान पर रही।
इसके बाद उन्होंने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया।
टीम ने आजमाए 7 कप्तान
आईपीएल में आरसीबी टीम के इतिहास की बात करें तो आरसीबी ने अब तक 7 कप्तानों को आजमाया है। लेकिन कोई भी उसे हरा नहीं पाया। कोहली और डु प्लेसिस के अलावा, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, राहुल द्रविड़, केविन पीटरसन और शेन वॉटसन सभी ने कमान संभाली है लेकिन आज तक कोई भी ट्रोफी अपने नाम नहीं करपाया है|