वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी भारत का दबदबा – इस खिलाड़ी को मिलेगा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’

Team India T20 World Cup 2022: इस बार T20 World Cup 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वह खिताब से दो…

Team India T20 World Cup 2022: इस बार T20 World Cup 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वह खिताब से दो जीत दूर थे। यानी भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। इस टॉप-4 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हरा दिया।

इस विश्व कप से बाहर होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा रहे हैं। खिताब भले ही न जीता जाए, लेकिन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भारतीय टीम के खाते में जरूर आ सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC T20 World Cup (@t20worldcup)

ICC शॉर्टलिस्ट में टॉप-2 में भारतीय
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड के लिए 9 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इसमें सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम आता है। उनके बाद दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव भी हैं। अब वोटिंग के आधार पर इनमें से केवल एक खिलाड़ी का चयन इस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए किया जाएगा। यानी भारत के खाते में इस अवॉर्ड के मिलने की उम्मीद सबसे ज्यादा है.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तीसरे-चौथे नंबर का दावा किया
आईसीसी की इस लिस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। शादाब ने इस सीजन में अपने ऑलराउंडर का जलवा दिखाया है। जबकि शाहीन ने गेंदबाजी में कहर बरपाया है। दोनों ने गेंदबाजी में अब तक 10-10 विकेट लिए हैं। शादाब ने कुल 78 रन बनाए और एक फिफ्टी भी लगाई।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए आईसीसी की लिस्ट में भारत और पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड के सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी हैं सैम कुर्रन, जोस बटलर और एलेक्स हेल्स। इनके साथ ही जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा भी इस सूची में शामिल हैं.