भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्डने महिला अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है। अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप में भारत की महिला अंडर-19 टीम की कप्तानी शरारती बल्लेबाज और सीनियर टीम की सदस्य शेफाली वर्मा करेंगी। बीसीसीआई ने सोमवार को बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि यह विश्व कप 14 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. साथ ही बीसीसीआई ने विश्व कप मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है और शेफाली वर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है. विश्व कप से पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज दिसंबर-जनवरी में खेली जाएगी।
🚨 NEWS 🚨: India Under-19 Women’s team set to play a five-match bilateral T20 series against South Africa Under-19.
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 5, 2022
ऋचा घोष को भी मिली जगह
बता दें कि इन दोनों टीमों में शेफाली अकेली खिलाड़ी नहीं हैं, जो सीनियर टीम में खेली हैं। शेफाली के अलावा सीनियर टीम की एक और अहम सदस्य ऋचा घोष को भी वर्ल्ड कप और टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. शेफाली ने भारत की सीनियर टीम के लिए दो टेस्ट, 21 वनडे और 46 T20I खेले हैं और ऋचा ने भारत के लिए 17 ODI और 25 T20I खेले हैं।
पहली बार हो रहा है वर्ल्ड कप
आईसीसी पहली बार अंडर-19 महिला विश्व कप का आयोजन कर रही है जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि भारत को मेजबान दक्षिण अफ्रीका, यूएई के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है। प्रत्येक समूह से शीर्ष 3 टीमें सुपर 6 में प्रवेश करेंगी। साथ ही इस दौर में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा और यहां से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। सीरीज का आखिरी मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया 27 दिसंबर से 4 जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
🚨 NEWS 🚨: India U19 Women’s squad for ICC World Cup and SA series announced.
More Details 🔽https://t.co/onr5tDraiq
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 5, 2022
दक्षिण अफ्रीका सीरीज के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी. तृषा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हुरेल गाला, ऋषिता बसु (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, प्रशवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी, शिखा नजला सीएमसी, यशश्री।
अंडर-19 महिला विश्व कप के लिए टीम इंडिया
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हुरेल गाला (विकेटकीपर), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, प्रशवी चोपड़ा , तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।