भारत और आयरलैंड की मैच में भारत का फॉर्म शानदार नजर आ रहा है। डबलीन मै खेले गए पहली t20 मैच में भारत ने आयरलैंड को 7 विकेट से हरा दिया था। हम आपको बता देते हैं कि हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया की कप्तानी की यह पहली जीत है। जिसके हीरो वह खुद और बल्लेबाज दीपक हुडा दोनों है। मैच के समय के दौरान बारिश आ रही थी इसलिए मैच में 8 ओवर काम कर दिया था और 12-12 ओवर की मैच खेली गई थी।
आयरलैंड की टीम ने 108 रन का स्कोर बनाया था। फिर हमारी भारत की टीम की बात करें तो ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उसके बाद हार्दिक पंड्या और दीपक हुडा कि बल्लेबाजी को देखते हुए टीम इंडिया को जीत हासिल हो गई। और अंत में जो नाबाद खिलाड़ियों रहे उनमें से दिनेश कार्तिक और दीपक हुडा का नाम आता है। टीम इंडिया के स्कोर की बात करें तो दो सीरीज की मैचों में से 1 -0 टीम इंडिया आगे है।
India take victory by seven wickets with 2.4 overs to spare. Well played to them. We go again on Tuesday.
SCORE: https://t.co/iHiY0U5y7J#IREvIND | #BackingGreen in association with #Exchange22 and #ABDIndiaSterlingReserve ☘️? pic.twitter.com/lCW58PELjz
— Cricket Ireland (@cricketireland) June 26, 2022
टीम इंडिया की खेल की बात करें तो दीपक हुडा ने नाबाद 47 रन बनाए थे। जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या ने 12 बॉल में 24 रनों की पारी खेली थी और इन दोनों की पार्टनरशिप की बात करें तो 32 बॉल में 64 रनों की पार्टनरशिप इन दोनों ने की थी। इस मैच में आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 108 रन का स्कोर बनाया था। लेकिन बारिश की वजह से जो 12 ओवर कम कर दिया था इसमें आयरलैंड के हेरी ट्रैक्टर ने 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और इसी पारी के दम पर आयरलैंड का स्कोर 108 तक पहुंचा था।
आयरलैंड की बारी की बात करें तो 108 रन में 4 विकेट गिर गए थे। इसमें पहला विकेट एंडी पर बनी सिर और अंतर था और दूसरा विकेट पॉल स्टर्लिंग 4 रन पर था, तीसरा विकेट गैरेथ डेलेनी का 8 रन पर था। और आखिरी विकेट की बात करें तो वह 18 रन पर पड़ा था। लगातार बारिश की वजह से जो मैच 9:00 बजे शुरू होने वाला था वह 11:30 बजे शुरू हो पाया था इसलिए वहां पर ओवर भी कम कर दी गई थी। इस मैच में उमरान मलिक का भी डेब्यू मैच था।