IND vs SL: 11 छक्के, 36 चौके लगाने वाले वर्ल्ड चैंपियन को मिल सकती है टी-20 सीरीज में जगह

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन जनवरी से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होने जा रही है और श्रीलंका के…

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन जनवरी से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होने जा रही है और श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता है. इस बीच भारतीय टीम के खेमे से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरें यह भी आ रही हैं कि इस टीम में एक तेजतर्रार युवा बल्लेबाज को जगह मिल सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Dhull (@yashdhull22)

इस युवा बल्लेबाज को जगह मिलेगी
टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले यश ढुल की अब सीनियर टीम में एंट्री हो सकती है. खबरों के मुताबिक यश ढुल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है। यश धुल को श्रीलंका के खिलाफ मौका देने का सबसे बड़ा कारण उनकी प्रतिभा और लगातार रन बनाने की क्षमता है। 20 साल के इस बल्लेबाज ने बेहद कम समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया है.

8 टी20 मैचों में 72.60 की औसत से 363 रन बनाए
अगर यश धुल के टी20 प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 8 टी20 मैचों में 72.60 की औसत से 363 रन बनाए हैं. वहीं, यश धुले के बल्ले से 11 छक्के और 36 चौके के अलावा तीन अर्धशतक भी निकले हैं. इसके साथ ही यश ढुल ने लिस्ट ए मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, प्रथम श्रेणी मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 60 से अधिक की औसत से 939 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेलेंगे
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से टी20 सीरीज शुरू होनी है और खबरें हैं कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इसमें नहीं खेलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और कोहली ने इस मैच से ब्रेक भी मांगा है। साथ ही आपको बता दें कि इस सीरीज में यश धुल के अलावा रवींद्र जडेजा भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. जडेजा एशिया कप के दौरान लगी चोट के कारण विश्व कप में नहीं खेल सके थे।