भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहला मैच खेलने उतरी। दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में फुटबॉल खेलते हुए समय बिताते नजर आए हैं। अब दूसरा टी20 20 नवंबर को माउंट मंगई में खेला जाएगा। मैच IST दोपहर 12 बजे शुरू होना था, लेकिन वेलिंगटन में लगातार बारिश हो रही थी। करीब डेढ़ से दो घंटे के इंतजार के बाद बारिश नहीं थमी तो मैच रद्द करने का फैसला किया गया।
IND vs NZ VIDEO વરસાદ બન્યું વિલન છતાં
મોજ કરતાં દેખાયા ટીમ ઈન્ડિયાના ખેલાડીઓ#nzvind #cricketnation #viralvideos #socialmedia #viral #jainworldnews#trending #Video pic.twitter.com/F748b9NF1P
— Jain World News (@NewsJain) November 18, 2022
इस मैच में भारतीय चयनकर्ताओं ने युवाओं पर दांव लगाया है। टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। उनके सामने घर में न्यूजीलैंड को हराने की चुनौती है। उन्हें आखिरी बार आयरलैंड दौरे में टीम की कप्तानी मिली थी। जहां से वे विजयी होकर लौटे। इस बार भारतीय टीम का सामना केन विलियमसन की टीम से है।
Football volleyball while we wait for the rain to pass 🤞 ⚽️#NZvIND #CricketNation pic.twitter.com/dTU5Z2NbqH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 18, 2022
इस मैच में सूर्यकुमार यादव के पास किसी एक साल में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का मौका है। फिलहाल यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है। जिसे सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं. सूर्यकुमार यादव 287 रन पूरे कर एक साल में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। रिजवान ने इस साल 1326 रन बनाए हैं और सूर्या को अभी 1040 रन बनाना बाकी है।
#TeamIndia and New Zealand team enjoy a game of footvolley as we wait for the rain to let up.#NZvIND pic.twitter.com/8yjyJ3fTGJ
— BCCI (@BCCI) November 18, 2022
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम में पंत, पंड्या, भुवी और चहल जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ चयनकर्ताओं ने युवाओं पर भरोसा जताया है। भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को सीनियर के तौर पर वहां भेजा गया है। टीम में ज्यादातर खिलाड़ी नए और अनुभवहीन हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि चयनकर्ता भविष्य की टीम की तलाश कर रहे हैं। जो टीम इंडिया को आईसीसी ट्रॉफी दिला सकती है। बता दें कि टीम इंडिया को अगले साल भी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतनी है। ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर भी उस मेगा टूर्नामेंट की तैयारी पर होगी।