पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने पर इमरान खान (Imran Khan)इन दिनों सोशल मीडिया(social media) पर खूब धमाल मचा रहे हैं। इमरान खान को भ्रम कहने के बाद अब रेहम खान(Reham Khan) ने एक और बड़ा बयान इमरान खान के खिलाफ दे दिया है। रेहम खान जो इमरान खान की पूर्व पत्नी है उसने एक बड़ा बयान दिया है कि इमरान खान कॉमेडी में प्रतिभाशाली है और कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)की जगह खाली ही है तो वह ले सकते हैं।
और अर्चना पुराण सिंह को वहां से हटा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि रेहम खान ने कहां की इमरान खान को बॉलीवुड में मौका भी दिया जाए। फिर वह बॉलीवुड में भी धूम मचा सकते हैं। ऐसी आते इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने की।
Reham Khan (Imran Khan’s Ex wife) said, he should be given chance in Bollywood. He have good comedian tallent. As Paji (Navjot Singh Sidhu) place is vacant in Kapil Sharma Show, he can be place there. He have good friendship with Paji and he also started Poetry, she said.
??? pic.twitter.com/B8GBl93DfT
— Koustuv ?? (@srdmk01) April 13, 2022
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। रेहम खान ने इमरान खान के कुर्सी पर जाने के बाद में ट्वीट किया था और बोले थे कि इमरान खान एक इतिहास बन गए हैं और मुझे लगता है कि नए पाकिस्तान ने जो गंदकी छोड़ दी है वह साफ करने के लिए हम सब एक साथ खड़े रहेंगे।
पीटीआई हो चुकी है सत्ता से बाहर
इमरान खान की सत्ता को ज्यादा वोट ना मिलने पर पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif)बन गए हैं और इमरान खान की सत्ता को हटाया गया है। फिर इमरान खान ने उसके पद से इस्तीफा भी दे दिया। शाहबाज शरीफ ने शपथ ग्रहण भी कर ली। और इमरान खान कहते हैं कि मुझे यह वोटिंग पर भरोसा नहीं है। मुझे धोखे से हटाया गया है इसलिए पाकिस्तान के लोग अभी भी मेरा साथ दे रहे है।