रविवार को मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब पांच विकेट से जीत लिया। जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लिश टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया। इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अब आईसीसी ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि विश्व चैंपियन इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है और भारत-पाकिस्तान से 2-2 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हालांकि यहां बड़ी बात यह है कि इस टीम में जिम्बाब्वे के एक खिलाड़ी को भी चुना गया है।
इसके अलावा आईसीसी ने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी को टीम ऑफ द टूर्नामेंट में नामित किया है। साथ ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस टीम का 12वां खिलाड़ी चुना गया है। आइए देखते हैं किन खिलाड़ियों को ICC की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में चुना गया है?
View this post on Instagram
टूर्नामेंट की टीम में इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में चुना गया है।बटलर ने टूर्नामेंट में 225 रन बनाए। इसके अलावा टूर्नामेंट में 212 रन बनाने वाली इस प्लेइंग इलेवन में एलेक्स हेल्स को भी जगह मिली। इंग्लैंड के 2 गेंदबाजों को भी आईसीसी टीम ऑफ द ईयर में चुना गया है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए सैम कुरेन ने 6 मैचों में 13 विकेट लिए और 4 मैचों में 9 विकेट लेने वाली इस टीम में मार्क वुड भी हैं।
विराट-सूर्यकुमार को भी मिली जगह
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को ICC की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में रखा गया है। बता दें कि इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 296 रन और सूर्यकुमार यादव ने 239 रन बनाए थे. कोहली ने इस सीजन में 6 मैच खेले और उन मैचों में उन्होंने 98.66 की शानदार औसत से कुल 296 रन बनाए। खास बात यह है कि इस दौरान किंग कोहली ने 4 अर्द्धशतक भी लगाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सूर्य कुमार यादव हैं। सूर्या ने इस विश्व कप में भी 6 मैच खेले और 59.75 की औसत से 239 रन बनाए और इस दौरान सूर्या ने कुल 3 अर्धशतक बनाए।
Four 🏴 players and two each from 🇵🇰 and 🇮🇳
The @upstox Most Valuable Team of the Tournament ⬇️#T20WorldCup https://t.co/wdGDTWMiUA
— ICC (@ICC) November 14, 2022
पाकिस्तान से आए शादाब और शाहीन
हालांकि आईसीसी की इस लिस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ी शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी को आईसीसी की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में चुना गया। शादाब ने इस सीजन में अपना ऑलराउंडर दिखाया है शादाब ने 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं और दूसरी ओर शाहीन शाह अफरीदी ने भी 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।
बता दें कि जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इस वर्ल्ड कप में सिकंदर रजा ने 219 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी लिए हैं, इसके साथ ही न्यूजीलैंड की ओर से 201 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स को भी इस टीम में जगह मिली है.
आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टी20 विश्व कप टीम: जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, शादाब खान, सैम कुरेन, एनरिक नूरखिया, मार्क वुड, शाहीन शाह अफरीदी।