WPL – Harmanpreet Kaur : मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL सीजन 1 के पहले मैच में इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान लगातार सात चौके लगाए। कप्तान ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की इतनी अच्छी तरह से धुलाई की कि वह भारतीय बल्लेबाजों से बचने की योजना की तलाश में लग रहे थे।
— Cricbaaz (@cricbaaz21) March 4, 2023
इस शानदार प्रदर्शन के दम पर हरमनप्रीत कौर ने 216 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने अपनी पारी में 30 गेंदों का इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए। यानी 65 में से 56 रन चौकों से ही बने.
15वें ओवर में हरमनप्रीत कौर ने पहले मोनिका पटेल का ओवर फेंका. उन्होंने इस ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंदों पर चौके लगाए। इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर नवी एक के बाद एक स्ट्राइक पर आए।
Harmanpreet Kaur, What a player! 🇮🇳 #WPL2023 @ImHarmanpreet pic.twitter.com/uHUjqmFhr0
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) March 4, 2023
यह ओवर आईपीएल के सबसे अमीर विदेशी क्रिकेटर एशले गार्डनर फेंक रहे थे। इस ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंदों पर हरमनप्रीत कौर ने चौके लगाए. मुंबई इंडियंस की ओर से हरमनप्रीत कौर के शानदार प्रदर्शन के अलावा ओपनिंग बैट्समैन हेले मैथ्यूज ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए।
मध्यक्रम की बल्लेबाज एमिलिया केर ने 24 गेंदों पर 187 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।