Girls Sexy dance in train, Viral Video: आज का युवा (youth) अलग दिशा में जा रहा है। ज्यादातर युवाओं पर अपने करियर के बजाय सोशल मीडिया (social media) पर फॉलोअर्स, व्यूज और लाइक बढ़ने का भूत सवार होता है और इसके लिए वो कई बार ऐसी हरकतें कर बैठते हैं कि उनके वीडियो देखकर हमें भी गुस्सा आ जाता है.
दिल्ली मेट्रो (delhi metro) की गतिविधियों से हम सभी वाकिफ हैं। अब एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें लड़कियों का एक ग्रुप ट्रेन में ही अश्लील डांस करता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में लड़कियों का एक ग्रुप ट्रेन के अंदर सीटों पर जबरदस्त डांस(Girls Dance in train) करता नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में ‘किसी को खुदकुशी का शौक हो तो..’ गाना बज रहा है।
इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई लड़कियों के आत्मविश्वास की तारीफ कर रहा है तो कोई पूछ रहा है कि रेलगाड़ियों में वीडियो बनाने का सिलसिला कब बंद होगा. 10 सेकेंड के इस वीडियो को @vaidehihihaha नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. उनके कैप्शन में लिखा है “भाई, मैं ट्रेन में लोगों के सामने खाना भी नहीं खाता।”
Bhai mere se train mein logo ke aage khana bhi khaya nhi jata😔😭 pic.twitter.com/esLxk9ymom
— whydahi(Himesh’s version) (@vaidehihihaha) May 4, 2023
इस वीडियो को अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर सैकड़ों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लड़कियां भारतीय रेलवे के कोच में डांस कर रही हैं. कैमरा एक-एक कर सभी लड़कियों पर पैन करता है। वह ग्रुप में कमाल के मूव्स करती नजर आ रही हैं। कुछ लड़कियां अपर बर्थ पर हैं तो कुछ लोअर बर्थ पर डांस कर रही हैं।