CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स(RR) ने कल यानी बुधवार की रात महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के खिलाफ 3 रन से जीत दर्ज की। लेकिन बात यह है कि इस मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से एक गलती हो गई और इस गलती के कारण उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान पर जुर्माना लगाया गया
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम CSK के खिलाफ निर्धारित समय में अपने कोटे के 20 ओवर पूरे नहीं कर पाई थी और इस वजह से स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान पर जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि यह टीम की पहली गलती थी, जिसके कारण कप्तान पर जुर्माना लगाया गया है, अगर राजस्थान दूसरी बार ऐसी गलती करता है तो अन्य खिलाड़ियों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Vaathi is here 🤗 pic.twitter.com/yzavbjy5at
— Sanju Samson (@IamSanjuSamson) April 11, 2023
राजस्थान रॉयल्स पर धीमी ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया
गौरतलब है कि इस बारे में IPL ने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि, ‘राजस्थान रॉयल्स पर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 17वें मैच में चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। बुधवार को। इसके साथ ही कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है क्योंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर गति से जुड़ी यह गलती टीम की पहली गलती है.
धीमी ओवर गति के लिए आरसीबी पर जुर्माना भी लगाया गया था
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल में स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर भी 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। गौरतलब हो कि लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आरसीबी धीमी ओवर गति के लिए दोषी थी।
WHAT. A. GAME! 👏 👏
Another day, another last-ball finish in #TATAIPL 2023! 😎@sandeep25a holds his nerve as @rajasthanroyals seal a win against #CSK! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/IgV0Ztjhz8#CSKvRR pic.twitter.com/vGgNljKvT6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023
CSK vs RR मैच रोमांचक रहा
गौरतलब है कि कल खेला गया CSK vs RR काफी रोमांचक था। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।जोस बटलर के अर्धशतक की बदौलत राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, लेकिन इस स्कोर के मुकाबले चेन्नई का स्कोर केवल 172 रन था। 20 ओवर में ही बना सका। बता दें कि धोनी और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने अंत में टीम को जिताने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे और आरआर ने यह मैच 3 रन से जीत लिया।