CSK vs LSG:आईपीएल 2023(IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ(CSK vs LSG) की टीम को 12 रनों से रौंद कर अपनी पहली जीत हासिल की। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के छठे मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.चेन्नई सुपर किंग ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए, जिसका जवाब दिया गया. इसका पीछा करने उतरी वह 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। पहला मैच जीत चुकी लखनऊ की टीम को चेन्नई ने दिया पहला झटका लखनऊ के गौतम गंभीर मूड में नजर आए.
मैच का स्कोर
मैच की बात करें तो CSK के लिए सबसे ज्यादा रन रितुराज गायकवाड़ ने बनाए जिन्होंने 31 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की तूफानी पारी खेली. कॉन्वे ने 47 रन, शिवम दुबे और अंबाती रायडू ने 27 रन का योगदान दिया। अंत में आए धोनी ने 3 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 12 रनों की पारी खेली.
तूफानी शुरूआत के बाद लखनऊ की टीम लड़खड़ाए
जीत के लिए मिले 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के ओपनर्स लोकेश राहुल और मायर्स ने पहले विकेट के लिए 33 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली. जहां उन्होंने लखनऊ के लिए महज 22 गेंदों में 53 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
वही CSK के स्टार गेंदबाज रहे मोईन अली, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए. मोइन अली ने मायर्स, लोकेश राहुल, कुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद चेन्नई ने मैच में वापसी की।
Player of the Match – Moeen Ali’s supreme spell of bowling!
Four big wickets of KL Rahul, Kyle Mayers, Marcus Stoinis and Krunal Pandya!
Conceding just 26 in his four overs!#MSDhoni #CSKvsLSG #ChennaiSuperKings #TATAIPL #IPL2023 #KLRahul #MoeenAlipic.twitter.com/tvi4A47YqC
— OneCricket (@OneCricketApp) April 3, 2023
गमगीन नजर आए Gautam Gambhir
मोईन अली की चेन्नई सुपर किंग्स की ताबड़तोड़ गेंदबाजी ने हर विकेट से लखनऊ खेमे में चिंता के बादल भेज दिए, जो उनके मेंटर गौतम गंभीर के चेहरे पर झलक रहा था, जो हर विकेट पर सिर हिलाते नजर आ रहे थे.