jethalal की मां के साथ छुट्टियां मना रहे चंपक चाचा, जानिए उनकी रियल लाइफ फैमिली के बारे में

Champaklal Gada:टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ulta Chashma) पिछले 14 सालों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। हर किरदार का…

Champaklal Gada:टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ulta Chashma) पिछले 14 सालों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। हर किरदार का नाम लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. शो में जेठालाल(jethalal) के पिता का रोल भी काफी दिलचस्प है। चंपकलाल गड़ा के प्रदर्शन को प्रशंसकों द्वारा पसंद किया जाता है। चंपकलाल का किरदार असल में अमित भट्ट(Amit Bhatt) ने निभाया है।

शो में भले ही अमित भट्ट(Amit Bhatt) 70 साल के बुजुर्ग का रोल प्ले कर रहे हों, लेकिन असल में उनकी उम्र 50 साल ही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वह जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी से 4 साल छोटे हैं। अमित भट्ट को घूमना बहुत पसंद है। वह हाल ही में अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मनाने सिडनी गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Bhatt (@amitbhatt9507)

अमित भट्ट सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं

अमित भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अमित की पत्नी का नाम कृति भट्ट है। इस कपल के दो जुड़वा बच्चे भी हैं। कई बार अमित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फनी वीडियो भी बनाते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने पत्नी के साथ वेकेशन की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Bhatt (@amitbhatt9507)

कई टीवी सीरियल्स में काम किया

अमित भट्ट का जन्म 1972 में सौराष्ट्र, गुजरात में हुआ था। अब उनकी उम्र 50 साल है। उन्होंने कई सालों तक थिएटर में भी काम किया है। आज दर्शक उन्हें चंपकलाल या चंपक चाचा के नाम से बेहतर जानते हैं। उन्हें असली पहचान तारक मेहता शो से मिली थी। इसके अलावा अमित भट्ट कई शोज का हिस्सा भी रह चुके हैं। साल 1998 में उन्होंने टीवी शो ‘सीआईडी’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें ‘खिचड़ी’, ‘यस बॉस’, ‘चुपके चुपके’ और ‘एफआईआर’ जैसे कई शोज में देखा गया। अमित भट्ट ने साल 2018 में फिल्म ‘लवयात्री’ में भी काम किया है। अमित भट्ट को उनके शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।