Raghav Chadha with Parineeti Chopra:बॉलीवुड(Bollywood) और क्रिकेट(Cricket) के रिश्ते की तरह सिनेमा जगत(Cinema world) और राजनीति(politics) का रिश्ता भी काफी पुराना है। ताजा उदाहरण अभिनेत्री स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद की शादी का है। जहां लोग स्वरा और फहद के रिश्ते को नहीं भूले हैं वहीं खबरें हैं कि बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े दोनों के रिश्ते एक बार फिर से खिल रहे हैं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस परिणीति चौपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा(MP Raghav Chadha) की। फिलहाल दोनों का सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक साथ नज़र आए परिणीति चौपड़ा और AAP नेता राघव चड्डा @raghav_chadha
मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर दिखाई दिए! वीडियो हुआ वायरल!#RaghavChadha #ParineetiChopra pic.twitter.com/0WfakSZkK4
— Shaikh Javed (@ShaikhSahab__) March 23, 2023
अगर बात करें तो अब पंजाब के आम आदमी सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस Parineeti Chopra की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर साथ देखा गया है। माना जा रहा है कि दोनों डिनर डेट के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि परिणीति और राघव चड्ढा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
राघव चड्ढा और Parineeti Chopra दोनों ने कल शाम मुंबई में हुई मीटिंग के लिए सफेद शर्ट पहनी थी। कलर कोऑर्डिनेटेड कपड़े पहने दोनों डेटिंग की खबरों को हवा दे रहे हैं। हालांकि ये अभी तक की खबरें हैं, इस खबर पर अभी तक किसी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. ऐसे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन दोनों की तस्वीरों को देखकर फैंस एक ही बात कह रहे हैं.
बता दें कि 15 साल पहले Parineeti Chopra यूके के मैनचेस्टर स्कूल की छात्रा थीं। राघव चड्ढा की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है. परिणीति और राघव दोनों पढ़ाई में मेधावी थे और अपनी-अपनी कक्षाओं में अव्वल भी रहे थे। ऐसा भी हो सकता है कि दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हों. रिलेशनशिप स्टेटस की बात करें तो परिणीति सिंगल हैं और राघव भी 34 साल की उम्र तक अनमैरिड हैं।
इस साल जनवरी में Parineeti Chopra और राघव चड्ढा को एक साथ ‘इंडिया यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स’ से नवाजा गया। यह पहली बार है कि भारत में किसी को यह सम्मान मिला है।