महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए 3 साल हो चुके हैं लेकिन अब भी वह आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें कि धोनी इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं।
हालांकि इस सीजन के शुरू होने से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा, लेकिन इस अटकल के पीछे की वजह यह है कि धोनी ने खुद पिछले साल कहा था कि वह चेन्नई में लोगों के सामने खेलकर संन्यास लेना चाहेंगे।
Handled with care! 🫶🏻#RCBvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @msdhoni pic.twitter.com/lbXGXdrtQw
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 17, 2023
इस बीच इस साल का सीजन यानी आईपीएल 2023(IPL 2023) फिर से होम-अवे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। अब इस वजह से माना जा रहा था कि धोनी इस सीजन के बाद संन्यास ले सकते हैं लेकिन इन तमाम अटकलों के बीच धोनी ने अपने संन्यास को लेकर बड़ी बात कही है और यह भी खुलासा किया है कि वह संन्यास को लेकर क्या सोच रहे हैं।
बात यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े एक इवेंट में एमएस धोनी से उनके आईपीएल से संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया और उस सवाल के जवाब में धोनी ने कहा, ‘अभी इस पर फैसला करने में काफी वक्त है, अभी मैं आईपीएल 2023 में काफी मैच खेलने हैं और अगर मैं ऐसा कुछ कहता हूं तो कोच पर दबाव बन सकता है।’
Derby Night Done Right!✅#RCBvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/pGerjSyh5B
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 17, 2023
तो अब धोनी के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी का आईपीएल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि सीएसके में नई लीडरशिप आने तक धोनी लीग का हिस्सा बने रहेंगे।