भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महिला टीम में एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके मुताबिक ऋषिकेश कानिटकर अब से महिला क्रिकेट टीम के नए कोच होंगे। मौजूदा कोच रमेश पवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले यह बड़ा बदलाव किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर की नियुक्ति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज से पहले टीम में शामिल होगी।
Former India batter Hrishikesh Kanitkar appointed batting coach of senior women’s team while head coach Ramesh Powar set to join National Cricket Acdemy under VVS Laxman #BCCI
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2022
बल्लेबाजी कोच के तौर पर मेरे लिए रोमांचक सफर- कानिटकर
ऋषिकेश कानिटकर ने कहा कि सीनियर महिला क्रिकेट टीम में बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं इस टीम में जबरदस्त क्षमता देखता हूं। हमारी महिला टीम में युवाओं और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। हमारी टीम अगली चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। कुछ बड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं। टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर यह मेरे लिए रोमांचक सफर होगा।
🚨 NEWS 🚨: Hrishikesh Kanitkar appointed as Batting Coach – Team India (Senior Women), Ramesh Powar to join NCA
More Details 🔽https://t.co/u3Agagamdd
— BCCI (@BCCI) December 6, 2022
महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रमेश पवार को एनसीए भेजा गया
महिला टीम के वर्तमान मुख्य कोच रमेश पवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में नियुक्त किया गया है। इस बारे में उन्होंने कहा कि सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच के तौर पर मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा है. हाल के दिनों में मैंने देश के कई दिग्गजों और युवा अप-कमर्स के साथ काम किया है। एनसीए में अपनी नई भूमिका के साथ मैं अपने वर्षों के अनुभव को आगे बढ़ाना चाहता हूं।