भारतीय क्रिकेट में दो खतरनाक बल्लेबाज हैं जो सूर्यकुमार यादव की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं लेकिन फिलहाल टीम इंडिया में जगह बनाने के प्यासे हैं. बता दें कि ये दोनों बल्लेबाज आईपीएल में भी कई बार अपना हुनर दिखा चुके हैं लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें मौका देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. अगर टीम इंडिया में इन दो ताकतवर बल्लेबाजों को मौका मिलता है तो ये दोनों ही अपनी दमदार बल्लेबाजी से विरोधी टीम पर हावी हो सकते हैं.
While I am doing my bit of contributing towards team totals and run chases, you should too. Sit at home safely and support me and the team from the comfort of your living rooms. Keep playing and putting your skill to test against the best because #YaahanHaiKuchXtra @SportzXchange pic.twitter.com/aY8PhSivCE
— Prithvi Shaw (@PrithviShaw) April 30, 2021
1. पृथ्वी शो
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की गिनती सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है लेकिन वह लंबे समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के प्यासे हैं। बता दें कि पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया से बाहर हुए डेढ़ साल से ज्यादा हो गए हैं। हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी शॉ सूर्यकुमार यादव की तरह बल्लेबाजी करते हैं और पहले 6 ओवरों में मैच को पलटने की ताकत रखते हैं। पृथ्वी शॉ ने 63 आईपीएल मैच खेले हैं और 1588 रन बनाए हैं। बता दें कि पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी शैली कुछ हद तक सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से मेल खाती है और अगर चयनकर्ता एक बार फिर पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में मौका देते हैं तो उनके बल्ले से रन बरस सकते हैं.
View this post on Instagram
2. सरफराज खान
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान के बल्ले से इन दिनों रनों की बरसात हो रही है. 25 वर्षीय सरफराज खान की गिनती भारत के सबसे विपुल बल्लेबाजों में होती है और उन्होंने 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 81.33 की औसत से 2928 रन बनाए हैं। सरफराज खान ने इस दौरान 10 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। सरफराज खान मैदान पर उसी तरह चौके-छक्के बरसाते हैं जैसे सूर्यकुमार यादव इन दिनों टीम इंडिया के लिए कर रहे हैं। शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज खान आज भी टीम इंडिया में जगह बनाने के प्यासे हैं.