गुजरात के खेत में दिखा कमाल का सांप, सिर पर नागमणि और… वायरल हुआ वीडियो

दुनिया भर में कई अजीबोगरीब जानवर हैं, जो बेहद अलग दिखते हैं। सांपों की ही बात करें तो सांपों की कई अलग-अलग प्रजातियां होती हैं।…

दुनिया भर में कई अजीबोगरीब जानवर हैं, जो बेहद अलग दिखते हैं। सांपों की ही बात करें तो सांपों की कई अलग-अलग प्रजातियां होती हैं। कई दुर्लभ प्रजातियां ऐसी हैं जिन्हें हम अक्सर पहली बार देख रहे हैं। जहां ऐसे सांपों के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं वहीं अब  सुरेंद्रनगर से एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक खेत में एक अजीबोगरीब सांप नजर आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सुरेंद्रनगर जिले के सैला तालुका के वाडिया गांव की सीमा का बताया जा रहा है. वीडियो के अंदर जो सांप नजर आ रहा है वो कमाल का है, ये सांप सफेद और काली धारियों वाला नजर आ रहा है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसके सिर पर सींग जैसा भी कुछ है. जिससे ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इस सांप को लेकर लोग हैरान भी हैं। कोई इस सांप के सिर पर दिखने वाली चीज को नागमणि बता रहा है तो कोई इसे सींग भी कह रहा है. उस समय लोग इस सांप को लेकर आज भी उत्सुक हैं कि आखिर सांप के सिर पर सींग जैसी दिखने वाली यह चीज आखिर है क्या?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Video (@_viral_video_meme)

आमतौर पर हम गाय, भैंस, बकरी जैसे जानवरों में सींग देखते हैं, लेकिन सांप के सिर पर ऐसे सींग देखना बहुत ही आश्चर्यजनक होता है। वायरल वीडियो में एक शख्स खेत के अंदर मोबाइल फोन लेकर सांप का पीछा करता नजर आ रहा है. सांप जब कैमरे के करीब आ जाए तो किसी को भी परेशान कर सकता है। बहुत सारे लोग यह भी कह रहे हैं कि यह सांप ऐसा इसलिए दिख रहा है क्योंकि इसने मेंढक को निगल लिया है तो कई लोगों के अलग-अलग तर्क हैं. हालांकि त्रिसुल न्यूज ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है।