सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प दावा काफी वायरल हो रहा है,जिसमे कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद एक व्यक्ति के शरीर से चम्मच,सिक्के ओर अन्य धातु चिपक जाने की बात कही जा रही है. इस दिलचस्प ओर हैरान करने वाले दावे ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित कर लिया है.दर असल महाराष्ट्र के एक बुजुर्ग का दावा है कि कोरोना वैक्सीन के दूसरी बार लेने के बाद उनका शरीर किसी चुंबक की तरह काम करने लगा है उनके शरीर से चम्मच,सिक्के या अन्य धातु की चीजे चिपक रही हैं।
यह वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अगर ऐसा कोई मामला सामने आया है तो उसकी मेडिकल और साइंटिफिक जांच करवा कर पूरी जानकारी दी जाएगी और उसके बाद ही उस पर कोई टिप्पणी की जा सकेगी.वही,मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के डायरेक्टर टी.पी. लहाने एक न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया कि कोरोना वैक्सीन का उससे कोई लेना देना नहीं है, यह पूरी तरह गलत है.करोड़ों लोगो का वैक्सीनेशन हुआ है, लेकिन ऐसा कहीं नहीं देखा गया.
इसके अलावा, आयुर्वेद चिकित्सा व लेखन में कई सालों से अपनी सेवा दे रहे डॉ. अबरार मुल्तानी भी कोरोना वेक्सिन के कारण ऐसी किसी संभावना से मना करते है.वह कहते हैं की नमी ओर पसीने की वजह से ये चम्मच या सीता जैसी छोटी हल्की वस्तु शरीर से चिपक सकती है. कोरोना वैक्सीन का उससे कोई लेना देना नहीं है. ऐसा कोई चुंबकीय गुण शरीर में वेक्सिन से उत्पन्न नहीं होता.हालाकि, दुनिया में शरीर के चुंबक की तरह काम करने के दिलचस्प दावे पहले भी किए जाते रहे हैं. लेकिन इन दावों का कोई प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया