Maharashtra Thane Accident News: महाराष्ट्र में ठाणे के शाहपुर में मंगलवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा (Maharashtra Thane Accident) हो गया. ठाणे के शाहपुर सरलांबे इलाके में समृद्धि महामार्ग के निर्माण कार्य के दौरान एक क्रेन यानी गर्डर मशीन पुल से गिर गई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब 17 लोगों की मौत हो गई है और तीन घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 10 से 15 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं. क्रेन करीब 200 फीट नीचे गिरी, जिसके बाद भगदड़ मच गई। सूत्रों के मुताबिक हादसा ओवरलोडिंग के कारण हुआ.
#UPDATE | Maharashtra: Two NDRF teams are working at the site after a crane fell on the slab of a bridge in Shahapur tehsil of Thane district. Till now 14 dead bodies have been retrieved and 3 have been injured. Another six are feared to be trapped inside the collapsed… https://t.co/3QiIuUwoIP pic.twitter.com/tptIFDfAfb
— ANI (@ANI) August 1, 2023
NDRF की टीम मौके पर मौजूद
एनडीआरएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि ठाणे जिले के शाहपुर तालुक में एक पुल के स्लैब पर क्रेन गिरने के बाद एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर काम कर रही हैं. बताया जाता है कि सुरक्षा उपायों के अभाव में यहां के मजदूरों की जान चली गयी है. शाहपुर उपजिला अस्पताल में अब तक 17 शव लाए जा चुके हैं. 3 से 4 लोग घायल हैं.
मृतकों के अलावा कई अन्य लोगों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है. गार्डर मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब 100 फीट की ऊंचाई से गिरने से बड़ा हादसा हो गया. मृतकों के शवों के साथ-साथ घायलों को भी स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है.
घटना देर रात की बतायी जा रही है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया है. घटनास्थल से अब तक 17 शव निकाले जा चुके हैं. वहीं, हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को शाहपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसों में मरने वालों की संख्या भी बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक, मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है.
मशीन का उपयोग राजमार्ग और हाई-स्पीड रेल पुल निर्माण परियोजनाओं में प्रीकास्ट बॉक्स गर्डर्स स्थापित करने के लिए किया जाता है। समृद्धि महामार्ग, जिसका नाम हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के नाम पर रखा गया है, मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला 701 किमी लंबा एक्सप्रेसवे है। पुलिस कर्मी और अग्निशमन अधिकारी बचाव एवं राहत कार्य में लगे हुए हैं।
#WATCH | Maharashtra: A total of 16 bodies have been recovered so far and three injured reported. Rescue and search operation underway: NDRF pic.twitter.com/nliOMW9pv6
— ANI (@ANI) August 1, 2023
100 फीट की ऊंचाई से गिरी गर्डर लॉन्चिंग मशीन
जानकारी के मुताबिक पुल को तैयार करने के लिए गर्डर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक यह मशीन करीब 100 फीट की ऊंचाई से गिर गई.
पुल निर्माण में गर्डर लॉन्चिंग मशीनों का उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग राजमार्गों और रेलवे पुलों के निर्माण में किया जाता है। बता दें कि समृद्धि हाईवे का निर्माण महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम द्वारा किया जा रहा है। यह मुंबई और नागपुर को जोड़ने वाला 701 किमी लंबा एक्सप्रेसवे है।
Pained by the tragic mishap in Shahapur, Maharashtra. My deepest condolences to the families of those who lost their lives. Our thoughts and prayers are with those who are injured. NDRF and local administration are working at the site of the mishap and all possible measures are…
— PMO India (@PMOIndia) August 1, 2023
हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के इलाज के लिए 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया. यह रकम प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाएगी. उधर, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।