क्या RSS सर संघ चालक मोहन भागवत मुस्लिम नेता औवेशी के साथ बेठे? क्या है सच?

सोसियल मीडिया आने के बाद कई लोग लोगो को भ्रमित करने के लिए गलत न्यूज़ भी वायरल करते है। उसके कारण सच्ची न्यूज़ पर भी…

सोसियल मीडिया आने के बाद कई लोग लोगो को भ्रमित करने के लिए गलत न्यूज़ भी वायरल करते है। उसके कारण सच्ची न्यूज़ पर भी विश्वास करना मुश्किल हो जाता है। बीते दिनो मे सोसियल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है। जिसमे RSS के सरसंघ चालक मोहन भगवत AIMIM के नेता और भड़काऊ भाषण देने के लिए कुख्यात औवेशी के साथ दिख रहे है। RSS हमेशा से कट्टर मुस्लिमो का विरोधी रहा है और औवेशी भी RSS का विरोधी रहा है। इन दोनों की तस्वीर साथ मे आने से दो नो के समर्थको को आश्चर्य होना लाज़मी है।

जब हमने वो फोटो की सच्चाई पता करने की कौशीस की तो पता चला की वो फोटो मोर्फ की हुई है। असल मे वो तस्वीर बीते दिनो मोहन भगवत और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम यादव की है। मामला यह था की 21 दिसंबर को भारत के उपराष्ट्रपति वैक्या नाडु जी के रेसिडेंस पर एक इवैंट पर दोनों महानुभवों को आमंत्रण था। वहा पर दोनो ने शुभेच्छा भेट हुयी थी। वो फोटो यूनियन मिनिस्टर अर्जुन मेघवल जी ने टिवीटर पर ट्वीट की थी।

फोटो वायरल होने के बाद सियासी गरमा गई थी। कॉंग्रेस ने ताना मारा था की SP मे जो S है वो संघवाद का है। जब की SP ने भी पलटवार करते हुये कहा था की राजनीतिक मर्यादा भूल गई है कांग्रेस।