पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए सरकार अगले 8 से 10 दिनों में बड़ा फैसला ले सकती है.सरकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में फ्लेक्स फ्यूल इंजन को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है.केंद्रीय सड़क परिवहन ओर राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी.केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कदम से किसानों को मदद मिलेगी ओर भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
गडकरी ने रोटरी जिला सम्मेलन 2020-21 को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि वैकल्पिक इंधन इथेनॉल की कीमत 60-62 रुपया प्रति लेटर है जबकि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत ₹100 प्रति लीटर से ज्यादा है.
उन्होंने कहा, मैं परिवहन मंत्री हूं,में उद्योग के लिए एक आदेश जारी करने जा रहा हूं कि केवल पेट्रोल इंजन नहीं होगे,फ्लेक्स फ्यूल इंजन होगे, जहां लोगों के पास विकल्प होगा कि वे 100 फीसदी कच्चे तेल का उपयोग कर सके. केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा, मै 8 से 10 दिनों में फैसला लूंगा और हमें इसे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अनिवार्य कर देंगे.
इथेनॉल एक तरह का अल्कोहल है जिसे प्रेटोल में मिलाकर गाड़ियों में फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है. इथेनॉल का उत्पादन वेसे तो गन्ने से होता है. इसे पेट्रोल मे मिलाकर 35 फीसदी तक कार्बन मोनोऑक्साइड काम किया जा सकते हे.