देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपका अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एडिट जारी करते हुए कहा है कि 17 जून,2021 को बैंक की खास सर्विस काम नहीं करेगी. ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बैंक आज अपग्रेडेशन का काम कर रहा है.इसके चलते ग्राहक आज 2 घंटे के लिए एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. एसबीआई ने ट्वीट कर इस बारे में अलर्ट किया है ताकि ग्राहक समय रहते अपने जरूरी काम निपटा सके ओर ऊनको किसी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
एसबीआई अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट और उससे जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने में आगे रहा है. ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए बैंक की ओर से समय-समय पर मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन का काम चलता रहता है.गुरुवार को भी अपग्रेडेशन का काम चलेगा.
एसबीआई ने ट्वीट में बताया कि बैंक 17 जून,2021 को 12:30 बजे से 02:30 बजे तक मेंटेनेंस का काम करेगा, मेंटेनस एक्टिविटी के चलते ग्राहक दो घंटे के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप, योनो लाइट ओर यूपीआई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसलिए,आप अपना जरूरी समय रहते फटाफट निपटा लें.