हर सफल इंसान के जीवन में उसकी सफलता के पीछे किसी न किसी का हाथ जरूर होता है। जो इस इंसान को जीवन के हर मोड़ पर सही रास्ता तो दिखाता है और साथ ही सभी के विरुद्ध जाकर उसका सहयोग भी करता है। हमारे कुछ भारतीय क्रिकेटर्स जो आज सफलता के शिखर को छू रहे हैं उनके जीवन में उस खास इंसान की भूमिका उनकी बहनों ने निभाई है।
सचिन तेंदुलकर
सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में अपार सफलता हासिल की है। इसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि अपनी बहन को देते हैं। सचिन ने जब क्रिकेट से संन्यास लिया था तो उन्होंने अपनी विदाई स्पीच में अपनी बहन का जिक्र भी किया था। उन्होंने कहा था कि उनके जीवन का पहला बेट उनकी बहन सविताने ही उन्हें दिया था। यही नहीं वह उनके हर एक मैच में उपवास रखती थी। जिसकी वजह से वह अपने करियर में सफलता के शिखर को छू सके।
विराट कोहली
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली के पिता का निधन सन 2006 में ही हो गया था, उसके के बाद से उनकी बहन ने ही उनका हौसला बढ़ाया ओर आगे बढ़ने की सीख दी। अपने परिवार में अपनी बहन भावना के बेहद करीब है। उनकी बहन की शादी भी हो चुकी है और वह भी विराट से उम्र में बड़ी है।
रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम की गेंदबाजी के लिए ऑक्सीजन का काम करने वाले रविंद्र जडेजा के लिए भी उनकी बहन की अहमियत बहुत ही ज्यादा है। दरअसल जब जडेजा का इंडियन टीम में सिलेक्शन भी नहीं हुआ था।तभी उनकी मां का देहांत हो गया था। उसके बाद उनकी बहन ने हर मोड़ पर उनका साथ दिया और उनका ध्यान कभी क्रिकेट से भटकने नहीं दिया यही वह है कि आज जडेजा को सर जडेजा कहकर टीम में संबोधित किया जाता है।