WTC Final 2023: शनिवार को इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच खेले जा रहे मैच के चौथे दिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) खेला गया. फाइनल मैच में, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 270/8 घोषित की और भारतीय टीम के सामने 444 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तो शानदार रही, लेकिन इस प्रक्रिया में उसने 3 विकेट भी गंवा दिए।
History demands to be repeated by Kohli and Rahane 🤲🏻❤️ #WTCFinal pic.twitter.com/zPKCDGdFOx
— malay (@malaysnotes) June 10, 2023
लेकिन इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और भारत को मैच में जिंदा रखा। वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी और कोहली और रहाणे की जमकर तारीफ हो रही है.
What we need from Kohli and Rahane right now is this😭
Manifesting both score a hundred💯 🤞❤#WTCFinal2023 #ViratKohli #AUSvsIND #rohit #Rahane pic.twitter.com/YvviYIDubl
— Ekansh Sharma (@Ekansh_Sharma21) June 10, 2023
WTC Final में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने उम्मीद छोड़ दी है
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. इसके बाद कमिंस ने गिल को आउट कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा दूसरे छोर पर डटे रहे और आक्रामक पारी खेलकर आउट हो गए। रोहित शर्मा 43 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
Day in the WTC final ending with Kohli and Rahane batting together and Kohli on 44? pic.twitter.com/mwJRKtAmLl
— Shaswat (Axar Patel Fan Account) (@shaswat7410) June 10, 2023
इसके तुरंत बाद पुजारा भी खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. ये दोनों खिलाड़ी दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे और टीम की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा. टीम इंडिया को पांचवें दिन जीत के लिए 280 रनों की दरकार है और उसके 7 विकेट बाकी हैं।