India vs Pakistan Junior Hockey Asia Cup final 2023: 10-टीम पुरुष जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 का आयोजन 23 मई से 1 जून तक ओमान में किया गया था। जूनियर एशिया हॉकी कप सलालाह, ओमान में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। एशिया कप के फाइनल में आज गुरुवार को भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा मुकाबला खेला. गुरुवार (1 जून) को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की.
भारतीय टीम ने 8 साल बाद हुए इस कप मैच को जीतकर इतिहास रच दिया है. जूनियर हॉकी भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार एशियाई खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। 2 सेमीफाइनल मैच 31 मई को आयोजित किए गए थे। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की है.
🚨 Starting 11 🚨
Here is the team that will step up against Pakistan to fight for the Gold in the Men’s Junior Asia Cup 2023 Finals.
Catch all the action LIVE on https://t.co/pYCSK2hYka app 9.30 pm onwards.#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsiaCup2023 #GoldToIndianColts… pic.twitter.com/pENa6ftdGt
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 1, 2023
दक्षिण कोरिया की टीम तीसरे स्थान पर रही
मैच में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच ट्रॉफी की जंग में सफलता हासिल की है. भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 2-1 के स्कोर से हराया है। भारतीय टीम चौथी बार बनी चैंपियन पाकिस्तानी टीम उपविजेता रही। दक्षिण कोरिया की टीम को तीसरा स्थान मिला है।
भारत बनाम पाकिस्तान जूनियर पुरुष हॉकी फाइनल 2023: हॉकी हमारे देश का राष्ट्रीय खेल है और इसमें देश के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं, चाहे वह सीनियर महिला हो या पुरुष टीम या जूनियर पुरुष या महिला टीम। हाल ही में जूनियर पुरुष हॉकी एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया। भारत चार बार जूनियर हॉकी टूर्नामेंट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी। इससे पहले पाकिस्तान ने 3 बार यह खिताब जीता था।
National Game!
National Pride!
Indian 🇮🇳 colts lift the Men’s Junior Asia Cup Hockey 2023 for the record fourth time to reign supreme!
Beat Pakistan 2-1 in the final!
Congratulations on the fabulous win Boys!@TheHockeyIndia #IndianHockey #Hockey @IndiaSports #JuniorAsiaCup pic.twitter.com/Ox0VxltfkM— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) June 2, 2023
इस प्रकार हुआ भारत vs पाकिस्तान हॉकी फाइनल मैच
ढोफर म्युनिसिपैलिटी मेन्स जूनियर एशिया कप 2023 के फाइनल मैच की बात करें तो भारत के अंगदबीर सिंह ने 13वें मिनट में गोल किया। इसके बाद अरिजीत सिंह ने 20वें मिनट में एक और गोल कर पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल अब्दुल बशारत ने 17वें मिनट में किया और भारत ने यह मैच 2-1 से जीत लिया। इतना ही नहीं भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने मलेशिया में होने वाले इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
8 साल बाद Junior Hockey Asia Cup का आयोजन
आपको बता दें कि जूनियर वर्ल्ड कप आखिरी बार 2015 में हुआ था, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। इससे पहले 2004 और 2008 में भी भारत एशिया कप हॉकी का खिताब जीत चुका है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 1987, 1992 और 1996 में हॉकी एशिया कप का खिताब जीता था।
End of Q1.
India go into the end of first quarter with their noses in front. Let’s keep up the tempo boys 🙏🇮🇳 IND 1-0 PAK 🇵🇰#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsiaCup2023 #GoldToIndianColts#GloryToIndianColts @CMO_Odisha @sports_odisha @Media_SAI @IndiaSports
— Hockey India (@TheHockeyIndia) June 1, 2023
भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 2 लाख का मिलेगा पुरस्कार
जूनियर एशिया कप का फाइनल मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को पुरस्कार राशि के रूप में 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। सपोर्ट स्टाफ के लिए एक-एक लाख की घोषणा की गई है। बता दें कि इस मैच में भारतीय कप्तान उत्तम सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। पूरे टूर्नामेंट में, भारत ने 50 गोल किए और उनके खिलाफ केवल 4 गोल खाए।