Aditya Singh Rajput Death News: खबर आई है कि ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘गंदी बात’ फेम एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत का निधन हो गया है. आदित्य महज 25 साल के थे। 22 मई सोमवार की दोपहर उसका शव उसके घर के बाथरूम में मिला था। आदित्य मुंबई के अंधेरी इलाके में रहते थे।
बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर रहने वाले आदित्य का शव सबसे पहले उसके दोस्त ने देखा था। वह बाथरूम में बेहोश होकर गिर पड़ा। दोस्त ने तुरंत बिल्डिंग के चौकीदार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों तक पहुंचने से पहले ही उनकी जान चली गई।
राजपूत की पिछले कुछ दिनों से तबीयत नहीं थी ठीक
मुंबई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.आदित्य सिंह राजपूत की मौत की वजह ड्रग ओवरडोज बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस बिना जांच पड़ताल के किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहती है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी।
Aditya Singh Rajput ने मॉडल के तौर पर शुरू किया था करियर
आदित्य सिंह राजपूत को सबसे पहले टीवी रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ से लोकप्रियता मिली थी। इंडस्ट्री में उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता था। बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाले आदित्य सिंह राजपूत ने 300 से ज्यादा टीवी विज्ञापनों में काम किया। अभिनय की दुनिया में संघर्ष करते हुए उन्होंने अपना खुद का ब्रांड ‘पॉप कल्चर’ शुरू किया, जिसके तहत उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम किया।
टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मां सिद्धार्थ हॉस्पिटल पहुंचीपार्थिव शरीर लेने हॉस्पिटल पहुंची।
सिद्धार्थ हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम हो रहा है,पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शरीर को परिवार वाले को हैंडओवर कर देंगे।#Mumbai #AdityaSinghRajput #Bollywood#actor@MumbaiPolice https://t.co/rBPLZmGk4b pic.twitter.com/eyoJb0bsU8
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) May 23, 2023
आदित्य की मौत के बाद टूट गईं मां ऊषा
मां ऊषा ने कहा, ‘वो आखिरी बार ही मैंने उसकी आवाज सुनी थी। इसके बाद जब दूसरी कॉल अगले दिन आई तो उसके दोस्त ने इस घटना के बारे में बताया था। वो खबर सुनने के बाद मैं एकदम सुन्न रह गई थी। मेरे अंदर हिम्मत नहीं थी कि मैं अपना सामान भी बांध संकू। और मुंबई के लिए एक एयर टिकट बुक कर सकूं। मैंने फिर अपने पड़ोसी से इसमें मदद ली थी।’