Badrinath Highway Landslide: बद्रीनाथ हाईवे पर हेलंग में पहाड़ से मलबा गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है. इसके बाद प्रशासन ने बद्रीनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है. हाईवे पर मलबा गिरने का भयावह वीडियो सामने आया है। पुलिस ने गौचर(Gauchar), कर्णप्रयाग(Karnaprayag) और लंगासू(Langasu) में बैरियर लगा दिए हैं और बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को एहतियात के तौर पर अपने-अपने स्थान पर रुकने को कहा है।
बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन का भयानक वीडियो देखकर लोग भी सहमे हुए हैं. हाईवे बंद होने के बाद कई जगहों पर आवागमन ठप हो गया है. हजारों यात्री सड़कों पर फंसे हुए हैं. प्रशासन ने इसकी जानकारी भी दे दी है। सीओ कर्णप्रयाग अमित कुमार ने कहा, ‘हेलंग में बदरीनाथ मार्ग खुलने के बाद यात्रियों को जाने दिया जाएगा. ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है, पुलिस ने यह फैसला लिया है।’
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा पत्थर टूटकर हाईवे पर गिर गया है. चट्टान गिरने का वीडियो भयावह है। वीडियो में चट्टान गिरने का दृश्य भौंहें चढ़ा रहा है। वीडियो में घटनास्थल पर लोगों को चिल्लाते हुए भी सुना जा सकता है। इस भयानक मंजर को देखकर लोग भी सहम गए।
वीडियो में कई यात्री वाहन भी दिखाई दे रहे हैं जहां चट्टान गिरी है. हालांकि, इन वाहनों और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक एक बड़ा हादसा टल गया है. यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं ने कहा, ‘भगवान बद्री विशाल की कृपा अपने भक्तों पर होती है. कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पहाड़ से मलबा गिरने का यह वीडियो एएनआई ने शेयर किया है।
#WATCH | Uttarakhand: Badrinath National Highway blocked near Helang village in Chamoli district due to heavy debris coming down from a hill. pic.twitter.com/hjOuRtpIAH
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2023
पुलिस ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे जहां भी रहें सुरक्षित रहें और रूट के बारे में अपडेट मिलने के बाद ही यात्रा के लिए निकलें। बद्रीनाथ धाम जा रहे करीब 10 हजार तीर्थयात्रियों को पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। इन यात्रियों को जोशीमठ, हेलंग, पाखी, पीपलकोटी और चमोली भेजा गया है।