आईपीएल 2023(IPL 2023) के 32वें मैच में जब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RR vs RCB) की भिड़ंत होगी तो नजारा थोड़ा अलग होगा। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी का रंग बदल गया होगा। आमतौर पर लाल और काले रंग की कॉम्बिनेशन वाली जर्सी पहनने वाली RCB इस मैच में ग्रीन जर्सी(Green Jersey) पहने नजर आएगी।
अब सवाल यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में हरी जर्सी क्यों पहनेगी? तो इसका जवाब है वह कैंपेन, जिसका वह सालों से समर्थन करती आ रही हैं। आरसीबी हरी जर्सी पहनकर गो ग्रीन अभियान का समर्थन करती है। इसके जरिए वह पौधे लगाकर हरियाली को बढ़ावा देने का संदेश देते हैं।
टीम आईपीएल 2011 से हरी जर्सी पहन रही है
IPL 2011 के बाद से लगभग हर सीजन में RCB को हरी जर्सी में देखा गया है. इस बार खास बात यह है कि 2019 के बाद वह अपने असली होम ग्राउंड यानी बेंगलुरु में पहली बार हरी जर्सी पहनकर मैच खेलते नजर आएंगे. जर्सी को रिसाइकल मैटेरियल से बनाया गया है, जिसे वह दोपहर के मैचों में पहनेंगे।
💚🤝💜
We’re all set, let’s get this started! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 #GoGreen #RCBvRR pic.twitter.com/j1RNi4a5VV
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 23, 2023
आईपीएल 2021 में टीम नीली जर्सी में नजर आई थी
साल 2021 की शुरुआत में आरसीबी ने नीली जर्सी भी पहनी थी, जहां सभी कोरोना वॉरियर्स को अपना समर्थन देने, उन्हें प्रेरित करने का मकसद था.
हरी जर्सी में आरसीबी का रिपोर्ट कार्ड
आरसीबी का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हरी जर्सी में खेलने का इरादा तो आप जानते ही हैं। अब जरा इस जर्सी में खेले गए मैचों का रिपोर्ट कार्ड जानिए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हरी जर्सी में अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है। यानी उसे 8 हार का सामना करना पड़ेगा। वहीं, 1 मैच रद्द हुआ।