IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2023 में जोरदार शुरुआत की थी लेकिन पहले दो मैचों में शानदार लय में नजर आ रहे संजू सैमसन अगले दो मैचों में विकेट के लिए आउट हुए लेकिन अब जब टीम ने तूफानी पारी खेली पांचवें मैच में इसके साथ ही टीम ने मैच में भी वापसी की। इसके साथ ही उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। आपको बता दें कि उस रिकॉर्ड के साथ ही संजू सैमसन राशिद खान के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
राशिद की गेंदबाजी में लगातार 3 लंबे छक्के लगे
गौरतलब हो कि कल राजस्थान रॉयल्स की टीम गुजरात टाइटंस द्वारा रखे गए 178 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उस समय थोड़ी परेशानी में थी. इस बीच, राजस्थान रॉयल्स ने 11वें ओवर में 55 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। इसके बाद जब राशिद खान मैच का 13वां ओवर डालने आए तो संजू ने बाजी पलट दी और राशिद की गेंद पर लगातार 3 लंबे छक्के जड़ दिए.
Sanju Samson smashed 3 consecutive sixes against Rashid Khan.
WHAT A PLAYER 🔥pic.twitter.com/YZGMqwiVbu
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2023
राजस्थान रॉयल्स को 8 ओवर में 112 रन चाहिए थे
कल हुए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 ओवर में सिर्फ 66 रन ही बना सकी और उसे जीत के लिए आखिरी 8 ओवर में 112 रन चाहिए थे और उस समय उसके पास 6 विकेट शेष थे. राशिद खान जब 13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तो सैमसन ने उनकी पहली गेंद डॉट खेली और फिर उन्हें तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए.
सैमसन 60 रन के स्कोर पर आउट हुए
इसके बाद मैच में सैमसन 15वें ओवर में 60 रन बनाकर आउट हो गए। सैमसन ने 32 गेंदों की पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए, इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने 26 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
राशिद के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में केवल दो बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने राशिद खान के खिलाफ लगातार तीन या इससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। संजू सैमसन से पहले क्रिस गेल ने ऐसा किया था। चारी गिल ने राशिद के खिलाफ लगातार चार छक्के लगाए और अब संजू सैमसन ने उनके खिलाफ तीन छक्के लगाए हैं। तो संजू सैमसन राशिद के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही आईपीएल में राशिद खान के खिलाफ संजू सैमसन का औसत 100 से भी ज्यादा है।