दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) का जीवन उथल-पुथल भरा रहा है। रिया ने कभी अपने करियर की शुरुआत एमटीवी से की थी, अब वह रोडीज सीजन-19 में एक बार फिर गैंग लीडर के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. शो में रिया चक्रवर्ती की एंट्री का प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुका है, लेकिन इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह का एक ट्वीट वायरल हो रहा है.
इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिखा, लेकिन उनके बोलने के अंदाज को पढ़कर लोगों को लगता है कि ये सिर्फ रिया चक्रवर्ती के लिए है. प्रियंका सिंह(Priyanka Singh) का यह ट्वीट बेहद ही अशोभनीय और हद से बाहर है। प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा है- डर क्यों रहे हो? तुम थे, हो और रहोगे वो नशेड़ी। सवाल यह है कि आपका उपभोक्ता कौन है? यह हिम्मत कोई अथॉरिटी ही दे सकती है।
इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी में यह भी लिखा कि आखिर Sushant Singh Rajput के मामले में देरी के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है। प्रियंका के इस ट्वीट को रिया चक्रवर्ती से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में ‘रोडीज 19’ का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें वह कह रही हैं, तुमने ऐसा क्या सोच लिया कि मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी? अब डरने की बारी किसी और की है।
फिर इस प्रोमो के बाद Sushant Singh Rajput की बहन प्रियंका का ट्वीट वायरल हो गया और लोगों ने उन्हें रिया चक्रवर्ती से जोड़ दिया. रिया तीन साल बाद एमटीवी रियलिटी शो रोडीज़ 19 के साथ वापसी कर रही हैं। रिया के शो का प्रोमो वीडियो सोमवार को लॉन्च किया गया. रिया के शो के टीजर के बाद सुशांत की बहन प्रियंका भड़क गईं और उन्होंने रिया पर निशाना साधा.
तुम क्यूँ डरोगी? तुम तो व्यश्या थी, हो, और रहोगी!
प्रशन् ये है कि तुम्हारे उपभोगता कौन है?कोई सत्ताधारी ही ये हिम्मत दे सकता है।
WhoResponsible 4Delay InSSRCs is obvious
— Priyanka Singh (@withoutthemind) April 10, 2023
प्रोमो की बात करें तो रिया दमदार लुक में नजर आ रही हैं. बता दें कि Sushant Singh Rajput 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में फंदे से लटके हुए मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस द्वारा शुरू की गई इस मामले की जांच ईडी, सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तक पहुंची।
रिया को एनसीबी ने सितंबर 2020 में Sushant Singh Rajput की ड्रग से संबंधित मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया था और मुंबई की भायखला जेल में लगभग एक महीने बिताने के बाद अक्टूबर 2020 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।