शाहरुख खान के फैंस फिल्म पठान(Pathaan) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसके पीछे की वजह यह है कि शाहरुख चार साल के लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर बतौर हीरो वापसी कर रहे हैं. साथ ही इस फिल्म को भारत की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म माना जा रहा है. शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। पठान 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।
पठान के टिकट इतने महंगे बिक रहे
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान रिलीज होने से पहले ही क्रांति करती नजर आ रही है। मालती जानकरी के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग तेजी से चल रही है. शाहरुख के फैन्स की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि किंग खान के फैन्स पठान फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं. बता दें कि 20 जनवरी को पठान की एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से फिल्म के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं, साथ ही किंग खान के फैन्स उन्हें पर्दे पर देखने के लिए महंगे टिकट भी खरीद रहे हैं.
Thank you for a lovely Sunday evening… sorry but I hope ki laal gaadi waalon ne apni kursi ki peti baandh li thhi.
Book your tickets to #Pathaan and I will see you there next…https://t.co/KMALwZrdw5https://t.co/GHjZukrkRq pic.twitter.com/D2M6GsfCzK— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2023
महंगे टिकट के बावजूद शो फुल हाउस
एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल में पठान के टिकट 2400, 2200 और 2000 रुपए में बिक रहे हैं। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि टिकट इतने महंगे होने के बावजूद सभी शो फुल हैं। हम सभी जानते हैं कि इस समय देश में पठान फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है लेकिन इस विवाद का भी फैंस पर कोई असर नहीं पड़ा है।
2.8 lakh tickets have already been booked at PVR! Be part of history in the making by grabbing your tickets to Pathaan!
Pathaan, coming to a #PVR near you on 25th Jan’23!
Book your tickets now: https://t.co/TGQXYwiL22#ShahRukhKhan #DeepikaPadukone #JohnAbraham #YRF pic.twitter.com/fL9OZiRtiN— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) January 23, 2023
दिल्ली में भी टिकट के ऊंचे दाम
इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली के कुछ मल्टीप्लेक्स में पठान के टिकट 2100 रुपये तक बिक रहे हैं. साथ ही कुछ सिनेमाघर मॉर्निंग शो के टिकट 1000 रुपए तक बेच रहे हैं। इतने महंगे टिकट के बावजूद शाहरुख की पठान की एडवांस बुकिंग सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. बता दें कि सबसे ज्यादा ‘पठान’ के हिंदी और तेलुगू वर्जन के टिकट बिक रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज से पहले अब तक 14.66 करोड़ रुपए बटोरे हैं।
Rs. 2400 for a ticket 🙄
Reminded me of cinema hall at my native place in Rajasthan. Box ticket was Rs. 5. Third class with Rs. 1.30. Total collection of a show must have been less than the price of a #Pathan ticket in Gurgaon.
Of course that was some four decades ago. pic.twitter.com/edntWBWEos
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) January 22, 2023
कहा जा रहा है कि, फिल्म में शाहरुख खान का सबसे अलग अवतार देखने को मिलेगा. पठान के लिए शाहरुख ने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है। फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि रिलीज के बाद पठान कितने रिकॉर्ड तोड़ते हैं.