पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) मुश्किल में नजर आ रहे हैं। उनके निजी चैट और वीडियो वायरल हो गए हैं। 28 साल के Babar Azam पर अपने एक साथी खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड से आपत्तिजनक चैट करने का आरोप है. हालांकि इन आरोपों पर बाबर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। भारतीय न्यूज एजेंसी ने लिखा- पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam एक नए विवाद में फंस गए हैं क्योंकि उनके कथित निजी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (#BabarAzam) खराब फॉर्म के साथ एक विवाद में पड़ गए हैं, क्योंकि उनके कथित निजी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। pic.twitter.com/uQgXAuFBDo
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 16, 2023
यहां देखें IANS न्यूज एजेंसी की पोस्ट…
न्यूज एजेंसी के अलावा कुछ भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये आरोप ‘ईशा राजपूत’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से लगाए गए हैं। ईशा राजपूत ने एक के बाद एक सात पोस्ट उपलोड की। हालांकि ये अकाउंटऑफिसियल वेरिफाइड नहीं है। इस अकाउंट ने 2 ही लोगों को फॉलो कर रखा है। वहीं, साथ ही इसके 500 फॉलोअर्स भी हैं।
अब देखें ईशा राजपूत की Instagram प्रोफाइल…
हनी ट्रैप में फंसे Babar Azam
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam के हनी ट्रैप में फंसने की आशंका बताई जा रही है। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट ने दावा किया गया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर यह चैट टीम के साथी की गर्लफ्रेंड से कर रहा था।
पहले भी लगे हैं आरोप
बाबर आजम पर कुछ समय पहले एक महिला ने शारीरिक शोषण और पिटाई का आरोप लगाया था। हमीजा मुख्तार नाम की एक महिला ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बाबर जब स्टार खिलाड़ी नहीं बना तो उसके साथ उसके संबंध हो गए। मुख्तार ने कहा कि हम घर से भाग गए और बाबर ने मुझे अलग-अलग जगहों पर किराए के मकान में रखा. हालांकि, बाद में महिला ने सारे आरोप वापस ले लिए।