उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की छींक आने से मौत हो गई है। मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर के रहने वाले इस युवक का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में चार युवक अपने घर जाते दिख रहे हैं। इसी दौरान एक युवक को छींक आती है और वह अपने दोस्त के कंधे पर हाथ रखकर बेहोश हो जाता है। इसके बाद युवक को उसके दोस्तों के साथ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि युवक के सीने में दर्द था और उसने पास के एक चिकित्सक से दवा ली। रात 11 बजे वह दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। इसी बीच छींक आ गई और जमीन पर गिर पड़े।
Death LIVE
Four friends went out for a walk in #Meerut. A 25-year-old man sneezed and died on the spot. From #heartattack
If still people are feeling that it is a matter of fear and should be avoided. If it should be ignored then what to say.via @sachingupta787#UttarPradesh pic.twitter.com/0CWoTRhQhw
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) December 4, 2022
सीसीटीवी के मुताबिक दोस्तों ने युवक से हाथ-पैर मिलाने की कोशिश की. लेकिन युवक के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। उसके बाद वह रोया तो आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आ गए। लोगों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक को छींक आने के साथ ही हार्ट अटैक भी आया था।
डॉक्टर ने क्या कहा?
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. तनुराज सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों में व्यक्ति का बीपी लो रहता है या पल्स स्लो रहता है। यदि ऐसी कोई दुर्घटना होती है तो उसे पैरों को ऊपर उठाकर उस स्थान पर लिटा दें और छाती पर हल्का दबाव दें, फिर विशेषज्ञ चिकित्सक के पास ले जाएं। अगर सीने में सामान्य दर्द हो तो किसी अच्छे चिकित्सक या हृदय रोग विशेषज्ञ से मिलें। इस मामले में लापरवाही न करें।