भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां वनडे सीरीज चल रही है। इस दौरे के बाद भारतीय टीम को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश और भारत के बीच तीसरे वनडे सीरीज के मैच में बड़ा बदलाव हुआ है। तीसरे वनडे का स्थान बदल दिया गया है। पहले यह मैच ढाका में होना था लेकिन अब यह मैच चटगांव में होना है।
राष्ट्रवादी पार्टी ने किया विरोध
10 दिसंबर को खेली जाने वाली तीसरी वनडे सीरीज ढाका में खेली जानी थी. लेकिन बांग्लादेश की राष्ट्रवादी पार्टी ने उसी दिन विरोध की घोषणा की और उसी दिन एक रैली का आयोजन किया। विरोध की धमकियों के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए मैच का स्थान बदल दिया है।
Amid protest fears, BCB move IND vs BAN ODI from Dhaka to Chittagong #INDvsBAN #BCB #Dhaka #ODI https://t.co/aIAM6DgTqt
— InsideSport (@InsideSportIND) November 23, 2022
चटगांव में आखिरी मैच
पहले तीन वनडे ढाका में खेले जाने थे लेकिन अब आखिरी मैच चटगांव में खेला जाएगा। इसके अलावा इस मैदान पर एक टेस्ट मैच का भी आयोजन किया गया है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ढाका में होगा। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होनी है।
वनडे सीरीज में टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, केएस भरत, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा .