थोड़े दिन से पेट्रोल डीजल के दाम में बड़ी हलचल मची हुई है। थोड़े दिन पहले ही पेट्रोल डीजल के दाम में बड़ी गिरावट आई थी। लेकिन उसके बाद में पेट्रोल डीजल के भाव में गिरावट नहीं आई है इसलिए आज एक नया दाम जारी किया गया है।
हम आपको बता देते हैं कि डीजल के रेट जारी कर दिए गए हैं और पेट्रोल की रेट भी जारी कर दिए गए हैं। और आज के इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में जो पेट्रोल की कीमत है वह 95.29 रुपए प्रति लीटर है। गौरव डीजल के भाव की बात करें तो वह 90.28 प्रति लीटर है।
डीजल की कीमत (Diesel Price)
डीजल- रेट (प्रति लीटर)
इंडियन आयल – 90.28
एचपी – 90.26
भारत पेट्रोलियम – 90.44
पेट्रोल के रेट (Petrol Price)
पेट्रोल – रेट (प्रति लीटर)
इंडियन आयल – 95.22
एचपी – 95.28
भारत पेट्रोलियम – 95.48
इस साल की बात करें तो ₹10 से भी ज्यादा हुआ महंगा
हम इस साल के पेट्रोल डीजल की बात करें तो पिछले साल से अभी ₹10 से भी ज्यादा रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है और इसका सीधा असर आम जनता को पड़ा है।