टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को तो हम सभी जानते हैं। उन्होंने बहुत कम समय में अपने खेल से बहुत बड़ा नाम हासिल कर लिया है। अब चेतेश्वर पुजारा ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है और वह इस फैसले का ऐलान कल यानि 10 अक्टूबर को करने वाले हैं. चेतेश्वर पुजारा का यह फैसला उनके क्रिकेट करियर से जुड़ा है। बता दें कि वह अपने करियर को एक नई दिशा देने वाले हैं।
It feels great to start this new innings!
Can you guess my new team’s name?
Stay tuned for more updates! #NewTeam #Cricket #Surprise pic.twitter.com/2fUPZbTXql
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) October 7, 2022
इस बारे में और जानकारी देते हुए आपको बता दें कि दरअसल पुजारा एक नई टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने जा रहे हैं और उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी. हालांकि यह टीम हमारे देश की है या विदेश की, किस लीग से है, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है। हालांकि पुजारा ने अपने ट्वीट में लोगों से टीम के नाम का अनुमान लगाने के लिए भी कहा और साथ ही कहा कि वह इस बारे में 10 के रूप में और खुलासा करेंगे।
चेतेश्वर पुजारा अब तक एक दर्जन से ज्यादा टीमों के साथ मैच खेल चुके हैं। हाल ही में, चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में 4 टीमों और इंडियन प्रीमियर लीग में 4 टीमों के साथ एक मैच खेला। इसके अलावा वह भारत और सौराष्ट्र टीम के लिए खेल चुके हैं।
When the clouds decide to put up a show, you should decide to take a picture with them? pic.twitter.com/P00vYrIOqE
— Cheteshwar Pujara (@cheteshwar1) September 28, 2022
अब उनके ट्वीट से लग रहा है कि पुजारा की टीमों की लिस्ट में एक नई टीम का नाम जुड़ने जा रहा है. फिलहाल उनके फैंस द्वारा टीम के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसका खुलासा कल होगा.