CM के ‘खास’ शख्स के घर से 2 एके-47 रायफल बरामद, 18 जगहों पर ईडी की छापेमारी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह प्रेम प्रकाश, कोयला कारोबारी एमके झा समेत कुछ अन्य लोगों के 18 ठिकानों पर…

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की अलग-अलग टीमों ने बुधवार सुबह प्रेम प्रकाश, कोयला कारोबारी एमके झा समेत कुछ अन्य लोगों के 18 ठिकानों पर छापेमारी की, जो झारखंड के नामी कारोबारियों और कई राजनेताओं के करीबी हैं. छापेमारी के दौरान ईडी ने रांची की एक जगह से दो एके-47 सीरीज की असॉल्ट राइफलें बरामद की हैं.

ईडी की छापेमारी में मिले कई अहम दस्तावेज
मालूम हो कि रेड में कई अहम दस्तावेज मिले हैं। ईडी की टीमों ने सुरक्षा बलों के साथ ईडी के चिमो रांची में अरगोडा चौक के पास वसुंधरा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर स्थित प्रेम प्रकाश के कार्यालय, ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित एक स्कूल और अरगोड़ा चौक स्थित व्यवसायी एमके झा के घर को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया. मालूम हो कि रांची में 12 ठिकानों के अलावा तमिलनाडु, बिहार, झारखंड और दिल्ली-एनसीआर में छह जगहों पर छापेमारी चल रही है.

ईडी को मिले कई इनपुट
बताया जाता है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाल ही में गिरफ्तार सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को कई इनपुट मिले. जिसके आधार पर अवैध खनन से जुड़े मामले में कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि, इससे पहले 25 मई को ईडी ने प्रेम प्रकाश और एक अन्य व्यवसायी के पांच ठिकानों पर छापेमारी कर कई दस्तावेज व कीमती सामान जब्त किया था. इसके बाद प्रेम प्रकाश से कई राउंड तक पूछताछ की गई। इससे पहले झारखंड की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल और उनके साथियों के दो दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर ईडी ने झारखंड में 100 करोड़ से ज्यादा के खनन घोटाले का खुलासा किया था. सूत्रों के मुताबिक इस मामले से ईडी की ताजा छापेमारी की कड़ियों को भी जोड़ा जा रहा है. ईडी की इस छापेमारी से राज्य में सत्ता से जुड़े कई लोगों और नौकरशाही की परेशानी बढ़ सकती है. प्रेम प्रकाश राज्य के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों से जुड़े रहे हैं।