जम्मू के सिधरा में एक घर से 6 संदिग्ध शव मिलने के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. इधर, एक घर में 6 शव संदिग्ध हालत में मिले हैं। बताया जा रहा है कि, मरने वालों में एक महिला, उसकी दो बेटियां और दो रिश्तेदार शामिल हैं। इन लोगों की मौत कैसे हुई यह अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
J&K | Six members of a family found dead at their residences in Sidra area of Jammu. Details awaited.
Two bodies were found in one house, while four were found in their second house. pic.twitter.com/woHFlOMsW0
— ANI (@ANI) August 17, 2022
महिला की पहचान शकीना बेगम के रूप में हुई है। संदिग्ध रूप से मिले शवों में वह, उनकी दो बेटियां नसीमा अख्तर और रुबीना बानो और बेटा जफर सलीम और उनके दो रिश्तेदार नूर अल हबीब और सज्जाद अहमद शामिल हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार:
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है। कहा जा रहा है कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
J-K: Terrorists hurl grenades at security forces in Shopian, 2nd attack in two days
Read @ANI Story | https://t.co/ySV7qB4P8b#JammuAndKashmir #Shopian #JammuAndKashmirPolice pic.twitter.com/i0lDJgJkjG
— ANI Digital (@ani_digital) August 17, 2022
इससे पहले मंगलवार यानी कल शोपियां के चोटीपोरा में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले में मृतक का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सुनील कुमार भट्ट के रूप में हुई है।