भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है और इस हालात के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट के चलते इस बार अगस्त के अंत में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप होने वाला है, एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार शाम इसकी घोषणा की। 27 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी.
Men’s #AsiaCup2022 schedule released. India will face Pakistan on 28th August. pic.twitter.com/TiTqVgiUYL
— ANI (@ANI) August 2, 2022
इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मैच 28 अगस्त को दुबई में खेला जाएगा।
इस आयोजन में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक ग्रुप मैच होंगे, इसके बाद सुपर -4 टीम मैच होंगे जो 3 सितंबर से 9 सितंबर तक खेले जाएंगे जबकि एशिया कप 2022 का फाइनल मैच रविवार 11 सितंबर को खेला जाएगा।
गौरतलब है कि एशिया कप श्रीलंका में होना था, लेकिन श्रीलंका के खराब हालात को देखते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन अंतिम समय में यूएई में कर दिया गया है, हालांकि यहां भी श्रीलंका क्रिकेट इसकी मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट।