राजधानी दिल्ली(Capital Delhi) के राजेंद्र नगर(Rajendra Nagar) इलाके में स्थित 50 साल पुराने हनुमान मंदिर(Hanuman Temple) पर DDA का बुलडोजर चला गया. जब इसकी जानकारी लोगों को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया और बुलडोजर पर चढ़ गए। इसके बाद तोड़फोड़ का काम रोक दिया गया। इस मामले में दिल्ली बीजेपी(BJP) के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार ने रेजियस कमेटी की गलत सिफारिश पर काम किया है.
राजधानी दिल्ली में DDA का बुलडोजर चलते ही हड़कंप मच गया है. दरअसल, यहां राजेंद्र नगर के शंकर रोड पर स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर है। गुरुवार की सुबह अचानक पुलिस बल के साथ DDA का बुलडोजर मंदिर परिसर में पहुंच गया और मंदिर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और बुलडोजर पर चढ़कर DDA की कार्रवाई का विरोध किया.
#WATCH : Video from #Delhi‘s Rajendra Nagar shows how the Ancient #SiddhaHanumanMandir has been razed and destructed.#AAP #Kejriwal #Temple #AamAadmiParty @KapilMishra_IND @BJP4Delhi @RSSorg pic.twitter.com/e7QCEOXw6r
— Organiser Weekly (@eOrganiser) March 16, 2023
विरोध के बीच DDA ने कार्यवाही रोक
जनता के विरोध के बीच DDA ने विध्वंस की कार्यवाही रोकी। घटना के वक्त दिल्ली बीजेपी नेताओं के साथ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सभी ने दिल्ली सरकार का घेराव करना शुरू कर दिया। हालांकि DDA की ओर से कार्रवाई की गई। हालांकि, दिल्ली बीजेपी नेताओं ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की धार्मिक समिति ने प्राचीन मंदिर को गिराने के लिए DDA को गलत सूचना दी थी, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया,
वहीं कुछ लोगों का कहना था कि मंदिर के पास कुछ लोगों को अवैध कब्जे में लेने के लिए यह कार्रवाई की गई है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस का भारी काफिला मौके पर पहुंच गया. कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के लोगों का कहना है कि जब तक मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं हो जाता तब तक विरोध जारी रहेगा। इस दौरान दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजन तिवारी, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता और स्थानीय महिला अनीता बजाज मौजूद रहीं.