जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले(Rajouri district) में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिरने से भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. इसके साथ ही यह बात भी सामने आई है कि कुछ अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं।
राजौरी जिले में आज यानी शनिवार को हुई एक घटना में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही सेना, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. यह घटना केरी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुई।
Two Army personnel killed as force’s ambulance skids off road, plunges into gorge in Jammu and Kashmir’s Rajouri district: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2023
गौरतलब है कि, 20 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर फायरिंग की थी. जिसके बाद ट्रक में लगी आग में 5 जवान झुलस गए.
शहीद जवानों की पहचान लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, सिपाही सेवक सिंह और हवलदार मनदीप सिंह के रूप में हुई है. जिसमें लांस नायक देबाशीष बसवाल उड़ीसा के रहने वाले हैं, बाकी चार शहीद पंजाब के रहने वाले हैं.