पंजाब में कांग्रेस नेता के भाई ने महिला को लात-घूसों और बेल्ट से पीटा- Video
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है. एक महिला जमीन पर पड़ी है. कुछ लोग उसे लात-घूसे और बेल्ट से बुरी तरह पीट रहे हैं. महिला रो रही है, चिल्ला रही है. एक दूसरी महिला उसे बचाने आती है, लेकिन पीटने वाले महिला को पीटते रहते हैं. दूसरी महिला जमीन पर पड़ी महिला को अकेले बचाने के लिए संघर्ष करती दिख रही है. ये वीडियो बेहद डरावना है.
Muktsar: Woman thrashed by brother of Congress councillor Rakesh Chaudhary and his aides over a money lending issue. As per info 6 ppl arrested but visuals show how fearless criminals are. Severe punishment should be given.
( Disturbing visuals) #Punjab pic.twitter.com/NfelPXWsfC— Arshdeep (@arsh_kaur7) June 14, 2019
क्या है मामला?
मामला पंजाब के मुक्तसर का है. बताया जा रहा है कि महिला को बुरी तरह पीटने वाला कांग्रेस पार्षद राकेश चौधरी का भाई है. आरोपी का नाम सन्नी चौधरी है. महिला ने उससे कुछ पैसे उधार लिए थे. टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक महिला ने कर्ज चुका दिया था, लेकिन ब्याज नहीं दे पाई थी. पार्षद का भाई महिला के घर पहुंचा. उसने महिला से पैसे मांगे. पैसे नहीं थे तो महिला ने नहीं दिए. आरोपी महिला को घर से खींचकर बाहर ले आया. और सरेआम बुरी तरह पीटा.
14 जून को मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी मंजीत धेसी ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोषियों को कठोर सजा दिलाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उसका इलाज चल रहा है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा,
मुक्तसर के वीडियो में दिख रहे आरोपी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे हत्या की कोशिश के मामले में गिरफ्तार किया गया है. कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. इस तरह की हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पार्टी कोई भी हो. सरकार किसी की भी हो. हिंसा का चरित्र नहीं बदलता. कानून का डर किसे है. इसका तोड़ निकालने वाले निकाल लेते हैं. अभी कुछ दिन पहले की ही तो बात है. गुजरात के बीजेपी विधायक बलराम थवानी का वीडियो आया था. जिसमें वो जूतों से एक महिला को पीट रहे थे. महिला की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो अपने इलाके में पानी की कमी की शिकायत करने विधायकजी के पास पहुंच गई थी. वीडियो वायरल हुआ. खूब आलोचना हुई. हर तरफ छीछालेदर होने लगी. केस दर्ज करने की भी मांग उठने लगी.
अपने को घिरता देख विधायक ने माफी मांगने की बात की. लेकिन महिला माफ करने को तैयार नहीं हुई. बोली कि कोई किसी का खून कर माफी मांगे तो माफी कैसे दे सकते हैं. लेकिन इस बयान के चंद घंटे बाद ही नया वीडियो आया. महिला बलराम थावानी को राखी बांधते हुए नज़र आई. उसने उन्हें माफ कर दिया.