VIDEO: खाने का लालच देकर बंदर को पकड़ा दिया बम, फिर….
हिंदू धर्म में बंदर को हनुमान जी का रूप माना जाता है और लोग उन्हें पूजते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि अपनी इंसानियत तक भूलकर घिनौना काम कर बैठते हैं। ऐसी ही इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों ने बंदर को खाने के नाम पर उसे बम पकड़ा दिया। बम फटने से बंदर के हाथ पर गंभीर चोटे आई है। इतना ही नहीं बंदर के घायल हो जाने पर पत्थर दिल लोग वीडियो में ठहाके लगाते है।
इसके साथ ही बंदर की कुछ फोटो भी फेसबुक पर डाली गईं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बंदर को काफी चोंटे आई हैं। खाने की तलाश में बंदर को खाने के पैकेट की बजाए बम का पैकेट फेंककर देना ऐसे लोगों की खराब मानसिकता को दर्शाता है।
इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक युवक ने डाला और लिखा, ‘सबसे पहले शेयर ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इनके लिऐ प्राथना करे। दुनिया के तमाम इंसानियत पे ये तमाचा है। ‘बन्दर को तो लोग हनुमान रूप मानते है। तो इनके साथ ऐसा क्यों।’
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस घटना की कड़ी अलोचना कर रहे हैं। अभीतक इस वीडियो को 1 लाख 40 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और 6,220 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।
बन्दर को तो लोग हनुमान रूप मानते हैं। तो इनके साथ ऐसा क्यों? यह सवाल उन सभी इन्सानों के रूप में मौजूद शैतानों के लिए है जो बेजुबान जानवरों पर कहर बरपाते हैं।